हर विधानसभा क्षेत्र में सर्वोत्तम स्कूल

नवोदय विद्यालयों से भी बढ़कर मिलेगी सुविधा, साल में निकलेंगे तीन हजार सुपर इंटेलिजेंट स्टूडेंट

शिमला — हिमाचल प्रदेश में जो छात्र निजी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते, उनके लिए खास खबर है। प्रदेश सरकार मॉडल स्कूलों के बाद अब सर्वोत्तम स्कूल खोलने जा रही है। ये स्कूल नवोदय स्कूलों की तरह होंगे, इन स्कूलों में नवोदय स्कूलों में होने वाली पढ़ाई से भी कहीं ज्यादा बेहतर ढंग से छात्रों को पढ़ाया जाएगा। जानकारी के अनुसार इन स्कूलों में छात्रों का दाखिला नवोदय स्कूलों की तरह ही होगा। इन स्कूलों में दाखिला लेने के लिए छात्रों को पहले प्रवेश परीक्षा पास करनी पड़ेगी। खास बात यह है कि सरकार की ओर से खुलने वाले नए सर्वोत्तम स्कूलों में छात्र अपनी रुचि अनुसार विषयों को पढ़ सकते हैं। इन स्कूलों में छात्रों को आईआईटी, आर्मी टे्रनिंग, ऑर्गेनिक खेती, डाक्टरी व इसके अलावा ऐसे विषयों के बारे में टे्रनिंग दी जाएगी, जिसमें छात्र अपना भविष्य संवार सकते हैं। प्रदेश सरकार ने टारगेट तय किया है कि साल में करीब 3000 मेधावी बच्चों को स्कूलों से निकालेंगे। सर्वोत्तम स्कूल बनाने को लेकर शिक्षा विभाग ने प्रोपोजल तैयार कर दिया है। प्रोपोजल को कैबिनेट में अंतिम मुहर के लिए ले जाया जाएगा। जानकारी यह भी मिली है कि इन स्कूलों में छात्रों को पढ़ाने वाले शिक्षकों का अलग से कैडर तैयार किया जाएगा। सूत्र बताते हैं कि इसके लिए हिंदोस्तान के बड़े-बड़े स्कूलों से भी स्कूल को बनाने व शिक्षकों के चयन के लिए राय ली जाएगी। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में पहले से ही हर विधानसभा क्षेत्र में दो-दो मॉडल स्कूलों को खोला गया है।  इन मॉडल स्कूलों में छात्रों को निजी स्कूल की तरह हाइटेक सुविधाएं दी गई हैं, लेकिन सर्वोत्तम स्कूल की योजना सरकार की बिलकुल अलग है। जानकारी के अनुसार ये स्कूल केवल उन्हीं जगहों पर खोले जाएंगे, जहां पर मॉडल स्कूल और आसपास नवोदय स्कूल नहीं हैं।

मई में प्लान पर एक्शन

प्रदेश में सर्वोत्तम स्कूल खोलने को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विधानसभा सत्र के दौरान घोषणा की थी। इस घोषणा पर कार्य करते हुए शिक्षा विभाग ने सर्वोत्तम स्कूलों को तैयार करने की कवायद शुरू कर दी है। शिक्षा विभाग ने मई माह में सर्वोत्तम स्कूलों के कार्य को शुरू करने का प्लान तैयार किया है।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!