हिमाचली हैड गर्ल-ऋषभ बने हैड ब्वाय 

सुंदरनगर —रविवार को लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल  निहरी ने स्कूल  के प्रांगण में पदरोहण समारोह का आयोजन किया। यह जानकारी प्रिंसीपल किरन  बंसल ने दी। इस समारोह के मुख्यातिथि जगदीश चंद शर्मा तहसीलदार निहरी थे। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने स्कूल की हर प्रकार की गतिविधियों में भाग लेने के लिए स्कूल  की ओर से बच्चों  को चार हाउस में बांटकर उनके लीडर चुने गए। सबसे पहले नौवीं कक्षा की कुमारी गुंजन को स्कूल  केप्टन  तथा कार्तिक  को  उपकेप्टन बनाया गया।  इसके साथ  ही  नौवीं कक्षा के ऋषभ हैड ब्वाय व हिमाचली को  हैड गर्ल चुना  गय। स्कूल  के बच्चों को चार हाउस में बांटा गया। इस दौरान डाक्टर अंबेडकर हाउस, डाक्टर कलाम  हाउस, स्वामी विवेकानंद हाउस एवं टैगोर हाउस बनाए गए। इन हाउस के भी लीडर्स चुने गए, जिनमें डाक्टर अंबेडकर हाउस में     पार्थिव कक्षा आठवीं ए, डाक्टर कलाम हाउस में हुसन कक्षा सातवीं, स्वामी विवेकानंद हाउस में स्वाति कक्षा सातवीं व टैगोर  हाउस  में कुमारी तान्या कक्षा सातवीं चुने गए। बच्चों ने अपने-अपने हाउस के झंडे फहराकर मुख्यातिथि को सलामी दी। इसके उपरांत मुख्यातिथि ने सभी हाउस के बच्चों  को शपथ भी ग्रहण  करवाई। इस अवसर पर स्कूल के संस्थापक प्रकाश बंसल ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर आदित्य गुलेरिया, गुलजारी लाल, स्मारक शिक्षा समिति सुंदरनगर के सदस्य सीआर बंसल एवं रोशन लाल निहरी एवं अभिवावक वर्ग भी उपस्थित थे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!