हिमाचल को नई राह दिखाएगी ‘आइमा’

By: Apr 28th, 2018 12:15 am

पालमपुर— प्रदेश में पहली बार घर-घर से कूड़ा-कचरा एकत्रित करने की योजना सफलतापूर्वक चलाने का गौरव हासिल करने वाली आइमा पंचायत अन्य पंचायतों को नई राह दिखाने की ओर अग्रसर हो गई है। आइमा पंचायत ने कूड़े-कचरे के सही तरीके से निष्पादन की तैयारी की थी और पंचायत के यह प्रयास सिरे चढ़ते दिखाई दे रहे हैं। पंचायत ने अपने प्रयासों से खाली पड़ी भूमि पर विभिन्न तरह के कूड़े के निष्पादन के लिए मशीनें स्थापित की और कूड़े-कचरे से खाद बनाने की विधि अपनाई। पंचायत का किया गया ट्रायल सफल रहा है और इससे प्रोत्साहित आइमा पंचायत ने 28 अप्रैल को संयंत्र के विधिवत उद्घाटन की तैयारी कर ली है। प्रदेश के पंचायती राज मंत्री शनिवार को करीब 25 लाख की लागत से तैयार इस संयंत्र का उद्घाटन करेंगे, जो कि प्रदेश में पंचायत स्तर पर अपनी तरह का पहला प्रयास होगा। पालमपुर नगर परिषद के सहयोग से स्थापित कूड़ा संयंत्र में पहुंचने वाले करीब 90 प्रतिशत कूड़े का उपयोग खाद बनाने के लिए किया जाएगा, जबकि बाकी बचे कचरे का भी सही तरीके से निष्पादन किया जाएगा। इसके लिए 20 लाख रुपए की तीन मशीनें स्थापित की गई हैं। एक मशीन सेनिटरी पैड के निष्पादन के काम आएगी, दूसरी मशीन में प्लास्टिक जैसी सामग्री निष्पादित की जाएगी। तीसरी मशीन में घरों के किचन से निकलने वाली सामग्री खाद में परिवर्तित की जाएगी। यह मशीन 24 घंटे में ढेरों खाद तैयार करेगी, जिसका ट्रायल सफल रहा है। आइमा पंचायत भी क्षेत्र की उन पंचायतों में शामिल थी, जिनका रोजाना एकत्रित होने वाला कचरा पालमपुर नप द्वारा लोहना पंचायत के सुरड़ गांव में स्थापित कूड़ा संयंत्र स्थल को भेजा जाता था। करीब डेढ़ साल पहले बनी परिस्थितियों के बाद से वह स्थल फिलवक्त बंद पड़ा है और पालमपुर नगर परिषद के साथ क्षेत्र की अनेक पंचायतों के लिए कूड़े का निष्पादन एक बड़ी समस्या बना हुआ है।

हर महीने मिलेंगे 40 हजार रुपए

आइमा पंचायत का कूड़ा संयंत्र शुरू होने से कूड़े के निष्पादन के साथ जहां पंचायत को यहां बनने वाली खाद से आमदनी होगी, वहीं नगर परिषद से भी आने वाले समय में प्रतिमाह 40 हजार रुपए आइमा पंचायत को मिलेंगे। यदि संयंत्र में अन्य पंचायतों के कूड़े के निष्पादन की बात बनती है, तो आइमा पंचायत की जेब और गर्म होगी।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App