हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कल्याण मंच ने की मंत्रणा

कुनिहार —रविवार को हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कल्याण मंच अर्की इकाई की बैठक इकाई के अध्यक्ष बलबीर चौधरी की अध्यक्षता में कुनिहार में हुई, जिसमे सेवानिवृत्त कर्मचारियों को आ रही समस्याओं पर चर्चा की गई। सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने मासिक पेंशन न मिलने से निगम व हिमाचल सरकार के प्रति रोष प्रकट किया तथा प्रति माह समय पर पेंशन भुगतान करने का आग्रह किया। बैठक में चर्चा की गई कि वर्तमान में जो कर्मचारी सेवानिवृत्त हो रहे है उनको मासिक वेतन में डीए 137 मिला , लेकिन सेवानिवृत्त होने के बाद उनकी पेंशन 113 डीए के साथ निर्धारित की जा रही है,जहां प्रसासन द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों के प्रति दोहरी निति अमल में लाई जा रही है। पेंशनरों ने प्रबंधन से आग्रह किया कि पेंशन में 137 के साथ डीए का भुगतान किया जाए। बैठक में पेंशनरों ने इस बात पर भी रोष व्यक्त किया कि अंतरिम राहत जो पिछली सरकार के कार्यकाल में नौ और वर्तमान सरकार ने 12 की घोषणा की है जो दूसरे विभाग के कर्मचारियों को मिल रही है, जिससे निगम प्रबंधन ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को वंचित रखा हुआ है। बैठक में पेंशनरों ने प्रशासन व सरकार से मांग की है कि प्रति माह पेंशन का भुगतान किया जाए व 24 डीए व 21 अंतरिम राहत शीघ्र अति शीघ्र पेंशन में दिया जाए और बकाया राशि का भुगतान किया जाए। बैठक में बलबीर चौधरी, रघुनाथ शर्मा, भवानी, रोशन, राजेंद्र कंवर, प्रेम चौधरी , रघुबर, कुलदीप, परसराम, संतराम, खेम चंद, देवराज, हेतराम, देवी चंद, रमेश, कुक्की, शंकर, शेरू, छानगु राम, रतीराम, सिसराम, राम चंद आदि ने

भाग लिया।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!