हिमाचल में आज बंद रहेंगे प्राइवेट स्कूल

पालमपुर – नूरपुर में सोमवार को हुई स्कूल बस दुर्घटना पर प्रदेश निजी स्कूल संघ ने गहरा दुख व्यक्त किया है। इस घटना में अकाल मौत का शिकार हुए बच्चों के प्रति संवेदनाएं प्रकट करने हेतु 11 अप्रैल को प्रदेश भर के समस्त निजी स्कूल बंद रखे जाएंगे। यह जानकारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष राकेश रॉकी ने दी। उन्होंने सभी निजी स्कूल प्रबंधकों से सहयोग की अपील की है, ताकि मासूमों को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सके। राकेश रॉकी  ने कहा कि संघ जल्द ही मारे गए बच्चों के परिजनों से मिलने भी जा रहा है और यथासंभव मदद की जाएगी। दुख की घड़ी में संघ उनके साथ है। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है, जिसमें 23 स्कूली बच्चों समेत 27 लोगों को जान गंवानी पड़ी। उन्होंने शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं जताई हैं। हादसे में मारे गए बच्चों को श्रद्धांजलि देने के लिए स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया है।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!