110 पूर्व सैनिकों को नौकरी

By: Apr 24th, 2018 12:20 am

106 ने जूनियर आफिस असिस्टेंट, चार ने क्लर्क पद के लिए टाइपिंग टेस्ट की बड़ी बाधा लांघी

हमीरपुर— राज्य के 110 पूर्व सैनिकों के लिए नौकरी का रास्ता साफ हो गया है। इनमें 106 जूनियर आफिस असिस्टेंट तथा चार ने क्लर्क पद पर टाइपिंग की बाधा को पार किया है। अब इनकी सिन्योरिटी लिस्ट बनाई जाएगी। वरिष्ठता के आधार पर पैनल तैयार कर नौकरी मिलेगी। फिलहाल टाइपिंग की सबसे बड़ी बाधा को इन पूर्व फौजियों ने पार कर लिया है। विभाग ने इनके नामों की सूची रोलनंबर सहित अपनी वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी है। हालांकि इस बार भी पूर्व सैनिक कोटे से तय किए गए पद रिक्त जाएंगे। जूनियर आफिसर अस्टिंट से 100 से अधिक तथा क्लर्क रिजर्व कैटेगरी के भी दो दर्जन पद नहीं भरे जा सके हैं। टाइपिंग की बाधा ने बहुत से पूर्व सैनिकों को नौकरी से वंचित कर दिया है। जाहिर है कि अप्रैल महीने की शुरुआत में ही राज्य सैनिक बोर्ड ने जेओए व क्लर्क के करीब 250 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की थी। पदों की संख्या से दोगुने बुलावा पत्र पूर्व फौजियों को भेजे गए। हालांकि कुछ पूर्व फौजी साक्षात्कार में भाग लेने नहीं पहुंचे, फिर भी पदों की संख्या से अधिक पूर्व सैनिक आयोजन स्थल पर मौजूद रहे। शैक्षिणक योग्यता पूरी न होने पर कई पूर्व सैनिक पहले पड़ाव में ही भर्ती की दौड़ से बाहर हो गए। इन 250 पदों को भरने के लिए करीब इतने ही पूर्व फौजियों ने टाइपिंग टेस्ट दिया। टाइपिंग टेस्ट में ही 50 फीसदी से अधिक पूर्व सैनिक असफल हो गए हैं। इनमें से 110 पूर्व फौजी ही टाइपिंग टेस्ट उत्तीर्ण कर पाए हैं। इस बारे में पूर्व सैनिक बोर्ड के निदेशक एसके वर्मा ने बताया कि टाइपिंग टेस्ट उत्तीर्ण करने वाले पूर्व सैनिकों का पैनल बनाया जाएगा। वरिष्ठता के आधार पर इन्हें नौकरी प्रदान की जाएगी। रिक्त रह गए पदों पर प्रदेश सैनिक बोर्ड जल्द फिर से भर्ती आयोजित की जाएगी। उन्होंने प्रदेश भर के पूर्व सैनिकों से आग्रह किया है कि नौकरी पाने के लिए शैक्षणिक योग्यता को पूरा करें।

फिर भरे जाएंगे 100 खाली पद

प्रदेश सैनिक बोर्ड अब आगामी दो महीने में एक और भर्ती आयोजित करने का मन बना रहा है। रिक्त रह गए 100 से अधिक पदों को भरने के लिए फिर भर्ती का मौका पूर्व फौजियों को दिया जाएगा। फिलहाल कोटे से अधिक पद रिक्त रह जाने से बोर्ड भी चिंतित है। बोर्ड को योग्य पूर्व सैनिक इन पदों के लिए नहीं मिल पा रहे हैं।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App