14 मॉडल प्राइमरी स्कूल प्राइवेट को देंगे टक्कर

हमीरपुर —शिक्षा विभाग के एक दर्जन से अधिक प्राइमरी स्कूलों को मॉडल स्कूल का दर्जा दिया गया है। स्कूलों में छात्रों को आधुनिक तरीकों से पढ़ाई करवाई जा रही है। छात्रों को कम्प्यूटर व लाइब्रेरी की सुविधाएं भी दी जा रही हैं। मॉडल स्कूलों में छात्रों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। सरकारी स्कूलों में शिक्षा के लिए बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि स्कूलों में छात्रों की संख्या बढ़ाई जा सके। मॉडल स्कूलों में बड़सर के सात, नादौन के छह और भोरंज का एक स्कूल शामिल है। बताया जा रहा है कि मॉडल स्कूलों को निजी स्कूलों से मुकाबला करने के लिए तैयार किया जा रहा है। मॉडल स्कूलों में छात्रों को आधुनिक तरीकों से पढ़ाया जा रहा है। शैक्षणिक गतिविधियों के अलावा खेलकूद और अन्य गतिविधियों को भी मॉडल स्कूलों में चलाया गया है। मॉडल स्कूलों में खेल मैदान और बागीचे भी लगाए गए हैं। स्कूली छात्रों और शिक्षकों के लिए लाइबे्ररी में विभिन्न किताबें और मैग्जीन आदि उपलब्ध करवाई गई हैं। सूत्रों की मानें तो मॉडल स्कूलों का चयन छात्रों की संख्या के हिसाब से किया गया है। कार्यकारी प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक देशराज भढ़वाल का कहना है कि जिला के 14 प्राइमरी स्कूलों को मॉडल स्कूल का दर्जा दिया गया है। संबंधित स्कूलों में आधुनिक तरीकों से पढ़ाई करवाई जा रही है। मॉडल स्कूलों में छात्रों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!