200 सीमेंट की बोरी जाम

बिझड़ी  – उपमंडल बड़सर में ठेकेदार द्वारा प्रयोग के लिए रखी गई 200 बोरी सीमेंट जाम होकर खराब हो चुकी हैं। इससे स्थानीय लोगों में लोक निर्माण विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर रोष पनप रहा है। जानकारी के अनुसार कई महीने पहले ठेकेदार द्वारा निर्माण के लिए उक्त बोरियां रखी-रखी ही खराब हो गईं, जबकि इनकी सुध किसी ने नहीं ली। मामला महारल धंगोटा सड़क पर पेवर ब्लॉक लगाने के लिए अलॉट किए गए सीमेंट का है। इस स्थान पर पेवर ब्लाक लगाने का कार्य विभाग ठेकेदार के माध्यम से करवा रहा है। इस कार्य में जो सीमेंट का प्रयोग किया जा रहा है, वह विभाग ने कई माह पहले अलॉट किया हुआ है अब उस सीमेंट की गुणवत्ता को लेकर लोगों ने सवाल उठाए हैं। इसके बारे में लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता संतोष पटियाल ने बताया कि मामला उनके ध्यान में आया है। इसके लिए एसडीओ से रिपोर्ट मांगी गई है।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!