214 रिटायर पटवारी कानूनगो को फिर तैनाती

शिमला— प्रदेश सरकार राजस्व विभाग में कर्मचारियों की कमी के चलते सेवानिवृत्त कर्मियों की सहायता ले रही है, जिनकी सेवाएं आगे भी जारी रखी जाएंगी। राजस्व विभाग में सेवानिवृत्त पटवारियों व कानूनगो की सेवाएं ली जा रही हैं, जिनकी संख्या 214 है।  मौजूदा समय में सबसे अधिक 95 रिटायर पटवारी और कानूनगो की सेवाएं ली जा रही हैं। इनका कार्यकाल अब खत्म हो गया था, जिनके साथ आगे का करार किया जाएगा। प्रदेश में कानूनगो व पटवारियों के पदों को भरे जाने तक संभवतः यही, व्यवस्था जारी रहेगी।  प्रदेश के जनजातीय जिला किन्नौर और लाहुल-स्पीति ही ऐसे जिला हैं, जहां पर किसी रिटायर पटवारी व कानूनगो की सेवाएं नहीं ली गई हैं। राज्य में अब तक सोलन जिला में 7, कांगड़ा में 95, हमीरपुर में 23, मंडी में 33, कुल्लू में 3, शिमला में 6, सिरमौर में एक, चंबा में 7, बिलासपुर में 18 और ऊना में 21 रिटायर पटवारी व कानूनगो की सेवाएं ली जा रही हैं।   विभाग नए पदों को भरने की कोशिश में है परंतु अगस्त महीने से पहले इन पदों को नहीं भरा जा सकता।