3600 किमी सड़कें होंगी चकाचक

By: Apr 13th, 2018 12:20 am

लोक निर्माण विभाग ने टायरिंग-मैटलिंग के लिए बनाया प्लान

शिमला— राज्य में खराब पड़ी सड़कें दुरुस्त करने के लिए लोक निर्माण विभाग ने प्लान तैयार कर दिया है। इसके तहत इस बार विभाग प्रदेश में करीब 3600 किलोमीटर लंबी सड़कों की टायरिंग व मैटलिंग करेगा। विभाग के इस कदम से राज्य में बारिश व बर्फबारी के चलते खराब हुई सड़कों के सुधरने की उम्मीद है।  विभाग ने इस वित्तीय वर्ष के लिए सड़कों की टायरिंग व मैटलिंग करने योजना तैयार कर दी है। विभाग की योजना के अनुसार करीब 3600 किलोमीटर लंबी सड़कों की मैटलिंग व टायरिंग करवाई जाएगी। इनमें 1100 किलोमीटर लंबी सड़कें नई हैं, जो कि अभी कच्ची हैं। वहीं करीब 2500 किलोमीटर लंबी पहले से पक्की सड़कों की भी टायरिंग होगी। ये वे सड़कें हैं, जिनकी टायरिंग बारिश व बर्फबारी से उखड़ चुकी हैं। बताया जा रहा है कि लोक निर्माण विभाग ने इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। कई जगह इसके लिए टेंडर करवा दिए गए हैं। गर्मियों वाले इलाकों में टायरिंग शुरू कर दी गई है और कुछ समय बाद अब ऊंचे इलाकों में भी इसका काम शुरू कर दिया जाएगा।  राज्य में आमतौर पर गर्मियों का मौसम ही मैटलिंग के काम के लिए अनुकूल रहता है, क्योंकि इसका एक बड़ा हिस्सा बर्फ वाले इलाके में पड़ता है, जहां सड़कों की टायरिंग का काम सर्दियों में संभव नहीं होता। वहीं बरसात के समय भी टायरिंग करना संभव नहीं रहता। हालांकि बरसात खत्म होने पर सितंबर के बाद कुछ समय जरूर मौसम अच्छा रहता है, लेकिन इस दौरान बड़े स्तर पर काम नहीं किया जा सकता। ऐसे में विभाग द्वारा गर्मियों के मौसम में अधिकतर सड़कों को चकाचक करवाया जा रहा है।  उधर, लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता आरपी वर्मा का कहना है कि विभाग ने सड़कों की टायरिंग को योजना तैयार कर दी है

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App