अंगूठे के निशान पर मिलेगा राशन

धोखाधड़ी रोकने के लिए स्मार्ट राशन कार्ड स्कीम लाने की तैयारी में पंजाब सरकार

चंडीगढ़— पंजाब सरकार राशन में होने वाले फर्जीवाड़े पर लगाम कसने के लिए स्मार्ट राशन कार्ड स्कीम योजना अगले महीने से शुरू करने जा रही है। इसमें राशन कार्ड का लाभ लेने वाले सभी लाभार्थियों को आधार कार्ड से लिंक किया जा रहा है। यही नहीं, जून महीने से इसी सिस्टम के तहत राशन का वितरण होगा। इसके तहत आधार कार्ड के मुताबिक, अंगूठे का निशान या आंख को स्कैन कर लाभार्थी की पहचान के बाद ही राशन दिया जा सकेगा। पंजाब के खाद्य व आपूर्ति मंत्री भारत भूषण आशु ने बताया कि प्रदेश में राशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए राज्य सरकार ने यह शुरुआत की है। राज्य में योग्य लाभार्थियों को गेहूं का वितरण ईपीओ मशीन (इलेक्ट्रॉनिक प्वाइंट ऑफ सेल) के माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य में 16 हजार डिपो हैं और 1,400 इन्स्पेक्टर हैं। विभाग के इन्स्पेक्टरों को यह मशीन दी जाएगी और हर एक इन्स्पेक्टर 10-12 डिपो कवर करेगा। भारत भूषण आशु के मुताबिक, पंजाब में इस समय 35,26,775 परिवारों के 1.37 करोड़ लोग इस योजना का लाभ ले रहे हैं। अब तक 98.24 फीसदी परिवारों के 95.26 फीसदी लोगों के आधार कार्ड लिंक हो चुके हैं, जो कि अब विभाग के पोर्टल पर दर्ज हैं, जिससे अब कोई फर्जी व्यक्ति किसी दूसरे का राशन नहीं ले सकेगा। आशु ने बताया कि मंडी से गेहूं की खरीद गोदाम से होते हुए डिपो होल्डर और अंत में लाभार्थी तक पहुंचती है। इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी पोर्टल के माध्यम से की जाएगी।

आंखों को स्कैन करके भी हो सकेगी पहचान

श्री भूषण ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए शुरू की गई बायोमीट्रिक मशीन में अंगूठा स्कैन करने में यदि कोई समस्या आती है तो आंखों को स्कैन कर लाभार्थी की पहचान की जा सकेगी। सरकार की ओर से राशन लेने वाले को खाद्यान्न मानक के मुताबिक देने के मकसद से केंद्र सरकार की इकाई (ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट इंडिया लिमिटेड) द्वारा तैयार किए गए तौल भी मुहैया कराए गए हैं,ताकि वितरण में कोई गड़बड़ी ना हो।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!