अकाउंट हैक कर 42 हजार साफ

शातिरों ने बिलासपुर अस्पताल के एमएस को लगाया चूना

बिलासपुर — जोनल अस्पताल बिलासपुर के मेडिकल अफसर डा. पुष्पराज का बैंक अकाउंट हैक कर 42 हजार रुपए उड़ाने का मामला सामने आया है। वहीं, यह सारे पैसे ऑनलाइन शॉपिग पर खर्च किए गए हैं। इस बात का खुलासा तब हुआ जब डाक्टर ने अपने बैंक अकाउंट की स्टेटमेंट चैक की तो पाया कि उनके खाते से 42 हजार रुपए की राशि उड़ा ली गई है। उन्होंने पुलिस और बैंक प्रबंधक को लिखित शिकायत में अपने अकाउंट की सिक्योरिटी की मांग की है। डा. पुष्पराज ने बताया कि अप्रैल  से उनके खाते से पैसे निकला शुरू हो गए थे, जिससे पहले 10 अप्रैल को 6 हजार और 11 अप्रैल को 8 हजार रुपए खाते से उड़े हैं। इस दौरान तुरंत प्रभाव से डॉक्टर ने इसकी शिकायत पुलिस और बैंक प्रबंधक को की। परंतु एक बार भी न तो बैंक प्रबंधक और पुलिस ने इस मामले पर कार्रवाई करने की जहमत उठाई। इसके बाद बैंक प्रबंधक ने डॉक्टर को अपना एटीएम ब्लॉक करवाकर दूसरा इश्यू करवाने को कहा। परंतु अब हैरान करने की बात यह है कि एटीएम बदलने पर भी उनके अकाउंट से फिर से पैसे निकलने शुरू हो गए। यह मामला 12 मई से शुरू हो गया है, जिसमें 12 को 10 हजार, 13 मई को 12 हजार और 14 मई को 5 हजार रुपए खाते से उड़ गए।  बताते चलें कि अंत में डॉक्टर ने अपने अकाउंट की सारी स्टेटमेंट निकाली और पाया कि नोएडा से उनके खाते से एक निजी शॉपिंग कंपनी के माध्यम से शॉपिंग हो रही है। परंतु व्यक्ति कौन शॉपिंग कर रहा है, उसके बारे में न तो पुलिस अभी पता कर पाई है और न ही बैंक प्रबंधक।   पीडि़त ने पुलिस प्रशासन और बैंक प्रबंधक से मांग की है कि जल्द से जल्द उनके खाते से उड़ी हजारों राशि के बारे जल्द जांच की जाए। उधर, इस संदर्भ में जब स्टेट बैंक बिलासपुर के प्रबंधक स्वरूप शर्मा से फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस मामले में कुछ नहीं बोल सकता हूं, जिनके खाते से पैसे उड़े हैं, उनको इस मामले के बारे में बता दिया जाएगा।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!