अजौली गांव में रास्ते का उद्घाटन

विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने अजौलीवासियों को सौंपी सौगातें

ऊना – विधायक सतपाल सिंह रायजादा के प्रयासों से अजौली ग्राम पंचायत में दो लाख की लागत से बनाए गए रास्ते व चार लाख से तैयार किए सार्वजनिक मैदान का शुभारंभ किया गया। इनका लोकार्पण गांव के ही बुजुर्ग हुकमी देवी व अच्छर सिंह ने किया। जबकि विधायक सतपाल सिंह रायजादा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। गांव के ही बुजुर्गों को मान सम्मान देने के लिए विधायक सतपाल सिंह रायजादा के नेतृत्व में यह नई मुहिम शुरू की गई है। जिसमें ग्रामीण स्तर पर होने वाले शिलान्यासों व लोकार्पण कार्यक्रम में पटिट्काओं पर गांव के बुजुर्ग लोगों के नाम अंकित किए जाएंगे। विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने कहा कि बुजुर्गों का मान-सम्मान व उनका आशीर्वाद सर्वोपरि है। राजनीति में वह केवल जनता की सेवा के लिए आए हैं। इस अवसर पर अजौली के पंचायत प्रधान प्रवीण कपिला,  पूर्व प्रधान व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संदीप कपिला, उपप्रधान सुरेंद्र नाथ कपिला, वार्ड पंच सिकंदर लाल, बिजली कुमार, ऊषा, आशा, सरोज, उर्मिला, मीना, विनोद , प्रेम सिंह, तारा सिंह, सहित अन्य उपस्थित रहे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!