अरे यह क्या! गाड़ी एंबुलेंस और चालान बिना हेलमेट का

ऊना—कार चालक का हेलमेट न पहनने पर चालान करने वाली ऊना पुलिस ने अब एक एंबुलेंस का बिना हेलमेट का चालान काट दिया है। वहीं पुलिस के चालान काटने की मुहिम पर भी सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। कभी पुलिस एक ही दिन में 100 नंबरी चालान काट रही है तो कभी एक ही दिन में विदाउट हेलमेट के अढ़ाई सौ से अधिक चालान काटकर सख्ती दिखाने का प्रयास कर रही है। जल्दबाजी में पुलिस कर्मचारी गलत चालान काटकर लोगों के पते पर पहुंचाकर उन्हें परेशानियों में डाल रहे हैं।   सख्ती दिखाने के चक्कर में ट्रैफिक कर्मचारी गलत चालान ही काटे जा रहे हैं। कुछ दिन पहले कोर्ट में चालान भरने आए लोगों ने भी पुलिस की इस प्रणाली पर सवाल उठाए थे। कुछ दिन पहले ही ऊना ट्रैफिक पुलिस ने एक ही दिन में 100 नंबरी चालान काटे थे। जिसमें पुलिस टीम ने एक निजी अस्पताल की एंबुलेंस ( एचपी20ई-7981) का गलत चालान काट दिया। इस बात का पता एंबुलेंस चालक को तब चला जब कागजात में चालान काटने का रीजन विदाउट हेलमेट और वाहन का टाइप एक्टिवा लिखा गया है। चालान भरने आया चालक यह सब देखकर हैरान रह गया और चालक ने यह चालान लेने से मना कर दिया।  चालक ने बताया कि यह नंबर तो उसकी एंबुलेंस का है, लेकिन वाहन एक्टिवा नही है।  एसपी दिवाकर शर्मा का कहना है कि मीडिया के माध्यम से यह मामला ध्यान में आया है।अगर ऐसा हुआ है तो  इस  बारे में उचित कार्रवाई की जाएगी।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!