आईजीएमसी में सब सही, बस जगह कम

अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे जम्मू-कश्मीर के स्वास्थ्य मंत्री डा. देवेंद्र पाल बोले

शिमला— आईजीएमसी में फंड तो है, लेकिन जगह कम होने की वजह से यहां कई डिजिटल मशीनें स्थापित नहीं हो पाई हैं। यह बात मंगलवार को आईजीएमसी के दौरे के दौरान जम्मू-कश्मीर के स्वास्थ्य मंत्री डा. देवेंद्र पाल मन्याल ने कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश के पहले मेडिकल कालेज में मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने का अच्छा प्रयास किया गया है। जगह की कमी की वजह से जो डिजिटल मशीनें अस्पताल में स्थापित नहीं हो पाई हैं, वे ट्रॉमा सेंटर बनने के बाद स्थापित हो जाएंगी और मरीजों को ओर बेहतर सुविधा मिलेगी। स्वास्थ्य मंत्री देवेंद्र पाल मन्याल ने कहा कि अस्पताल में जरूरतमंद मरीजों को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत मिल रही सुविधा तारीफ के काबिल है। उन्होंने लगभग दो घंटे तक अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ अस्पताल के एमएस डा. जनकराज ओर आईजीएमसी की प्रशासनिक अधिकारी डा. अंजलि व अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजुद रहे। स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल के सीसीयू व आईसीयू का भी निरीक्षण किया। अस्पताल के हर वार्ड, हर ओपीडी में जाकर जहां आईजीएमसी की सुविधाओं को परखा, तो वहीं मरीजों से भी बातचीत की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि  हिमाचल में ओर राज्य की तुलना मे बेहतर सुविधा दी जा रही है। इस दौरान उन्होंने मरीजों को मिलने वाली फ्री जेनेरिक दवाइयों की योजना की भी तारीफ की। मंत्री देवेंद्र मन्याल ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल की ऑनलाइन पर्र्ची के लिए बनाई गई क्योसक मशीन की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि वह अपने राज्यों के अस्पतालों में भी यह सुविधा शुरू करने का प्रयास करेंगे।  उन्होंने आईजीएमसी में आरएसबीआई कार्ड से मरीजों को मिल रहे फ्री इलाज के लिए अस्पताल प्रशासन को प्रोत्साहित किया।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!