आईजी जहूर जैदी ने मांगी छुट्टी

कोर्ट से आग्रह; पिता की बरसी का दिया हवाला, आज फैसला

शिमला— कोटखाई गैंगरेप-मर्डर प्रकरण से जुड़े सूरज हत्याकांड मामले के आरोपी पुलिस कर्मियों की न्यायिक हिरासत बढ़ाई गई है। इन सभी   को 24 मई तक न्यायिक हिरासत में फिर से भेजा गया है। वहीं आरोपी पुलिस कर्मियों ने सीबीआई से लोकेशन से संबंधित सीडीआर मांगी है। इस पर अदालत में शुक्रवार को सुनवाई होगी। सूरज हत्याकांड में आईजी जहूर जैदी सहित आरोपी पुलिस कर्मियों को गुरुवार को सीजीएम की अदालत में पेश किया गया, जहां से पुलिस कर्मियों को फिर से 24 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं इस दौरान आरोपियों की ओर से अदालत में कहा गया है कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने जो सीडीआर की कॉपी उनको मुहैया करवाई है वह टावर संबंधित है,  जबकि उनको लोकेशन संबंधित सीडीआर चाहिए। ऐसे में आरोपियों की ओर से लोकेशन की सीडीआर की मांग की गई। वहीं आईजी जहूर जैदी ने अदालत से 18 से 24 मई तक छुट्टी भी मांगी। इसके लिए आईजी ने अदालत में आवेदन किया। आईजी की ओर से दलील दी गई है कि उनके पिता की मौत की एक साल की बरसी पूरी होनी है और इसमें शामिल होने के लिए उनको अवकाश की जरूरत है। आईजी के आवेदन पर अदालत शुक्रवार को फैसला करेगी। गौरतलब है कि सीबीआई ने बीते साल 29 अगस्त को गिरफ्तार किया। इसके बाद शिमला के तत्कालीन एसपी डीडब्ल्यू नेगी को भी गिरफ्तार किया गया। तभी से सभी हिरासत में हैं

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!