आग से सेब के सैकड़ों पौधे तबाह

By: May 31st, 2018 12:05 am

 मतियाना —उपमंडल कुमारसैन की ग्राम पंचायत मोगड़ा के हथिया में जंगल और घासनियों व बगीचों में लगी भीषण आग से क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है। लगातार दो दिन से लगी आग पर वन विभाग द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से कड़ी मेहनत कर काबु पाया गया। आग लगने से हथिया निवासी तिलक राज के दौ सौ सेब के पेड़ और गोर्वधन दास के सौ पेड़ के अलावा अन्य ग्रामीणों के बगीचों और घासनियों का भारी नुकसान हुआ है। इसके अलावा जंगल में नई पौध तथा खड़े पेड़ों का बहुत नुकसान हुआ है। ग्राम पंचायत मोगड़ा के प्रधान नंदलाल नेरटु ने बताया कि पंचायत के हथिया में आग से ग्रामीण बागवानों का भारी नुकसान हुआ है।  ग्राम पंचायत द्वारा प्रशासन से नुकसान का आंकलन कर मुआवजे की मांग की गई है। जंगल में भड़की भयानक आग से जंगल में पेड़ पौधों का नुकसान तो हुआ ही साथ में जंगली पशु पक्षियों के आशियाने व चरने की घास भी आग की भेंट चढ़ गई। वहीं वन विभाग ख्ांड अधिकारी कांगल जयराम ने बताया कि विभाग के कर्मचारियों ने लगातार दो दिनों तक स्थानीय लोगों के सहयोग से जंगल में लगी भीषण आग पर काबु पाने में सफलता प्राप्त की। उन्होंने आग पर काबु पाने के लिए स्थानीय लोगों के दिनरात सहयोग के लिए आभार जताया।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App