आधार कार्ड नंबर से जोड़ें सभी बैंक खाते

 नाहन —हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की जिला सिरमौर की शाखा प्रबंधकों की एक बैठक प्रबंध निदेशक रामकुमार गौतम की अध्यक्षता में नाहन में संपन्न हुई। बैठक में विशेष रूप से हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के जिला सिरमौर के नवनिर्वाचित निदेशक बलदेव भंडारी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस अवसर पर मुख्यातिथि प्रबंध निदेशक रामकुमार गौतम ने सभी शाखा प्रबंधकों को सभी ग्राहकों के लिए एटीएम कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड वितरित करने तथा सभी बैंक खातों को आधार कार्ड नंबर से जोड़ने के निर्देश दिए। इस अवसर पर नवनिर्वाचित निदेशक बलदेव भंडारी ने जिला सिरमौर के सभी शाखा प्रबंधकों को बैंक द्वारा निर्धारित लक्ष्‍यों को शत्-प्रतिशत हासिल करने के निर्देश जारी किए तथा सुझाव दिया कि गांव-गांव जाकर वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन कर ग्रामीण लोगों को बैक की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की जाए। इससे पूर्व जिला प्रबंधक शिवकुमार वर्मा ने प्रबंधक निदेशक, निदेशक व बैठक में जिला के विभिन्न हिस्सों से आए बैंक प्रबंधकों का स्वागत किया। बैठक मंे 28 शाखाओं के शाखा प्रबंधक उपस्थित हुए। इस अवसर पर बैंक के प्रबंध निदेशक ने सभी शाखा प्रबंधकों को निर्देश जारी किए कि अधिक से अधिक ऋण वितरित करने तथा सभी बीमा योजनाओं जिसमें विशेष रूप से जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना आदि शामिल से लोगांे को जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि बैंक में जिला में इस वर्ष 14 करोड़ रुपए का लाभ अर्जित किया है तथा जमा राशियों का 97 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!