आम लोगों तक पहुंचाएं योजनाएं

केलांग – जिला स्तरीय प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत रानिका में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त लाहुल-स्पीति अश्वनी कुमार चौधरी ने कहा कि उपस्थित सभी पंचायतों की जनता प्रशासन के समक्ष अपनी समस्याएं बिना किसी दबाव के रख सकती है तथा प्रशासन आपकी हर समस्या का समाधान करने का प्रयास करेगा। उन्होंने सभी उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश  कार्यक्रम में कुल 50 मामले प्रशासन के सामने रखे गए, जिसमें से 20 मामलों को मौके पर ही निपटारा किया गया तथा शेष 30 मामलों को उपायुक्त ने संबंधित विभागों को दस दिन के भीतर कार्रवाई करने का निर्देश जारी किए। उन्होंने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष राजीव विंदल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। कार्यक्रम में उपमंडल अधिकारी नागरिक केलांग अमर नेगी, जिला परियोजना अधिकारी एकीकृत जनजातीय विकास स्मृतिका नेगी,  ग्राम पंचायतों के प्रधान अनिल कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे ।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!