आशना रमन सदन की कैप्टन

हिम अकादमी पब्लिक स्कूल हीरानगर में छात्र प्रतिनिधियों को दिलाई शपथ

हमीरपुर  – हिम अकादमी पब्लिक स्कूल हीरानगर में शपथ समारोह मनाया गया। वर्षारंभ में मनाए जाने वाले शपथ समारोह के मुख्यातिथि विद्यालय चेयरमैन प्रो. आरसी लखनपाल, वाइस चेयरमैन चंद्रप्रभा लखनपाल, अकादमिक प्राचार्या डा. हिमांशु शर्मा व निदेशक ई. पंकज लखनपाल रहे। इस मौके पर साक्षात्कार द्वारा चयनित छात्रों के नामों की घोषणा की गई। शिरोमणि छात्र आशीष शर्मा व रिया चंदेल रहीं। रमन सदन की कैप्टन आशना व वाइस कैप्टन सुजल शर्मा, बोस सदन के कैप्टन कृतिश ठाकुर व वाइस कैप्टन अंकुश राणा, भावा सदन की कैप्टन पलक नायंटा व वाइस कैप्टन अनिकेत भारद्वाज तथा आर्याभट्टा सदन के कैप्टन अखिल व वाइस कैप्टन शगुन शर्मा बनीं। ब्वायज होस्टल कैप्टन अंकुश शर्मा व वाइस कैप्टन कृष तटवाल बने। गर्ल्ज होस्टल कैप्टन माधवी व वाइस कैप्टन शिवांगी गुप्ता बनी। ईश, कशिश आलौकिक हरिओम व अर्षिता नौवीं कक्षा के प्रतिनिधि चुने गए। मनन, रिया, दिव्यांश व रितिका दसवीं कक्षा के प्रतिनिधि चुने गए। आशुतोष, दृष्टि, शांतनु, इशिका आयुष व पदमा जमा एक कक्षा के प्रतिनिधि चुने गए। निखिल, आकृति, नमन, रितिका, रितिक व आंचल जमा दो कक्षा के प्रतिनिधि चुने गए। सभी चुने गए प्रतिनिधियों को विद्यालय चेयरमैन प्रो. आरसी लखनपाल ने विद्यालय के नियमों में रहकर कार्य करने की शपथ दिलाई। अध्यापकों नीता सिंह, प्रियंका बंटा, विजना डोगरा, रेणु शर्मा, विनोद शर्मा, माया शर्मा, दीपा मोदगिल, विपिन शर्मा, ओंकार दत्त शर्मा, विशाल ठाकुर, संदीप राणा, मुनीष शर्मा, राजेश कुमार, दीपशिखा शर्मा, अलका सहगल, विक्रांत राठौर, अशोक पटियाल, सोनू शर्मा, अमित ठाकुर, पुष्पा ठाकुर, दीपक सोनी, संजय ठाकुर, रोहित अग्निहोत्री, पूजा शर्मा, रेखा ठाकुर व प्रधानाचार्या  विनीता गुप्ता ने चयनित प्रतिनिधियों को बैज लगाकर सम्मानित किया।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!