आसमानी बिजली से दो घर स्वाह

By: May 20th, 2018 12:20 am

गोहर के ठठेर में बरपा कुदरत का कहर, 50 लाख का नुकसान

गोहर, चैलचौक –गोहर की शिल्हणू पंचायत के अंतर्गत ठठेर गांव में आसमानी बिजली गिरने से दो स्लेटपोश मकान पूरी तरह जलकर राख हो गए। इसमें 50 लाख से अधिक का नुकसान बताया जा रहा है। स्थानीय पंचायत के उपप्रधान भीम सिंह  ने खबर की पुष्टि की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ठठेर गांव में शनिवार करीब चार बजे मणिदेवी पत्नी नोखू राम के घर पर आसमानी बिजली गिरने से   आग लग गई। भले ही मणिदेवी व उसके दो लड़के गुलाब सिंह व ठाकर दास अपने साथ लगते नए मकान में रिहायश करते हैं, लेकिन तीनों की रसोइयां क्षतिग्रस्त मकान में थी। इस पुराने मकान में इतनी भयंकर आग की लपटे निकल रही थीं कि उन्होंने साथ लगते एक अन्य दस कमरों के रिहायशी मकान को भी जलाकर पूरी तरह से नष्ट कर दिया। एसडीएम गोहर अनिल कुमार भारद्वाज नें प्रभावित परिवारों को फौरी राहत प्रदान करने के प्रयास तेज कर दिए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार निधी सिंह, खीमा राम, रोशन लाल, मोहन लाल  चारों भाइयों के सामूहिक इस मकान में 50 लाख से अधिक का नुकसान बताया जा रहा है। गांव के लोगों ने दोनों स्लेटपोश मकानों से आग की लपटें निकलती देखी तो उन्होनें शोर मचाया। शोर सुनते ही प्रभावित परिवारों के अलावा सैकड़ों लोग जब तक घटनास्थल पर पंहुचे पर तब तक मकान सहित उनमें रखी सारी संपत्ति जलकर राख हो चुकी थी।  इसके अलावा दस भेड़ें भी आसमानी बिजली का शिकार हो गई।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App