इंदौरा में आग से जिंदा जले गाय-बछड़ा

अरनी यूनिवर्सिटी के पास मवेशीखाने में बरपा कहर; घर को भी लिया चपेट में, 70 क्विंटल तूड़ी राख

ठाकुरद्वारा, इंदौरा – पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत गांव टांडा के मवेशीखाने में करीब दो बजे आग लग गई। इसमें एक गाय, एक बछड़ा जिंदा जल गए। अरनी यूनिवर्सिटी के नजदीक गुज्जर समुदाय के गाजी हुसैन के घर व मवेशीखाने को अचानक आग लग गई, जिसने चंद मिनटों में ही आग ने भीषण रूप धारण कर लिया, जिसे राह चलते लोगों ने देखा व शोर मचाया व तुरंत पुलिस थाना इंदौरा को सूचित किया, जिस पर कार्रवाई करते हुए अग्निशमन विभाग जसूर नौ एफओडी कंद्रोरी को सूचित किया, जिस पर प्रशामक शिवचरण दास की अध्यक्षता में प्रशामक करतार सिंह फायरमैन बलजीत सिंह, रिंकू कुमार व केसर सिंह,  नौ एफओडी से कर्नल पारितोष उपाध्याय के दिशा-निर्देशों अनुसार एलएचएफ मेहर चंद दविंद्र सिंह सुरजीत सिंह तुरंत आग की जगह पहुंचे व आग पर काबू पाया, परंतु तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था, जब घर को आग लगी, तो गाजी हुसैन किसी काम से घर से बाहर गया हुआ था। अतः उसकी तीन बेटियां खड़पोश मकान के अंदर सो रही थीं, परंतु गांव के लोगों ने कड़ी मशक्कत से उन्हें खड़पोश घर से बाहर निकाला गया, नहीं तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी। वही, गाजी हुसैन ने बताया कि उसके घर के अंदर रखा सारा सामान, कपड़े, खाने का राशन दो लाख रुपए नकद, गहने, 70 क्विंटल तूड़ी व पराली आदि सब जलकर राख हो गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम इंदौरा गौरव महाजन सर्किल पटवारी गोपाल दास शर्मा सहित मौके पर पहुंचे व हुए नुकसान का आकलन किया व पीडि़त परिवार को 5000 रुपए नकद व एक तिरपाल मुहैया करवाया। वहीं, पंचायत काठगढ़ की प्रधान रानी देवी ने पीडि़त परिवार को राशन मुहैया करवाया। इस मौके पर जिला परिषद मुरीद हुसैन भी पहुंचे व पीडि़त परिवार को उचित सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!