ऊना में किए 100 के नंबरी चालान

 ऊना —पुलिस अधीक्षक ऊना के आदेश मिलने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने ऊना शहर में एक ही दिन में 100 वाहनों के नंबरी चालान काट दिए हैं। इन वाहन चालकों को नंबरी चालान होने की सूचना मिल गई है। वह वाहन चालक तीन दिनों के अंदर-अंदर बस स्टैंड के पास ट्रैफिक आफिस में आकर अपने चालान भुगत सकते हैं। जबकि अन्य चालान किए गए नंबरी वाहनों के चालानों को आगामी कार्रवाई के लिए कोर्ट में भेजा जाएगा। ट्रैफिक इंचार्ज ऊना सुच्चा सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिले निर्देशानुसार नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के चालान काटे गए हैं। इसमें दोपहिया व चौपहिया वाहन इन वाहन चालकों के चालान हुए हैं वह कोर्ट जाने की बजाए तीन दिन तक ट्रैफिक कार्यालय में आकर अपना चालान  भर सकते हैं। इसके बाद इन चालानों को आगामी कार्रवाई के लिए कोर्ट में पेश किया जाएगा। एसपी दिवाकर शर्मा ने कहा कि शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए यह मुहिम लगातार जारी रहेगी। यलो लाइन के बाहर अगर कोई भी वाहन खड़ा होता है तो उसका चालान किया जाएगा।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!