ऊना में पुलिस पर हमला

युवक को अरेस्ट करने पहुंची टीम पर परिवार ने बोला धावा

ऊना— ऊना थाना के तहत आरोपी युवक को अरेस्ट करने गई पुलिस टीम पर युवक के परिवार द्वारा हमला कर दिया । पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार करने के बाद केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं अदालत ने युवक को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश जारी किए हैं। वहीं, आरोपी युवक के परिवार के चार लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने पर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मिली जानकारी अनुसार मैहतपुर पुलिस के पास एक युवती ने शिकायत दी थी कि उक्त युवक इसे फोन करके तंग करता है और अश्लील बातें तथा गालियां भी देता है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने नंबर ट्रेस करके युवक का पता ढूंढा जो कि ऊना के बैहली मोहल्ला के वार्ड नंबर दस का निकला। ट्रेस हुए पते पर जब पुलिस आरोपी युवक को अरेस्ट करने पहुंची तो इसके परिवार के लोगों ने पुलिस के साथ धक्कामुक्की कर दी। पुलिस ने परिवार वालों की रोक के बावजूद  आरोपी युवक को अरेस्ट किया, जिसके खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। वहीं सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने पर इसके परिवार के चार लोगों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!