ऊना में रिश्वत लेते धरा पटवारी

जमीन की तकसीम के एवज में मांगी थी दस हजार की घूस, विजिलेंस ने दबोचा

बंगाणा— विजिलेंस ऊना की टीम ने एक पटवारी को 10 हजार  की रिश्वत लेने पर रंगे हाथों दबोचा है। जानकारी के अनुसार ढ्यूंगली/ लठियाणी के पटवारी  के पास कुछ समय से लठियाणी का भी चार्ज था। यहां त्यासर निवासी सुनील कुमार ने विजिलेंस को शिकायत की थी कि उसने आठ अन्य साझेदारों के साथ जमीन की तकसीम के लिए  2016 में तहसीलदार बंगाणा के पास निवेदन किया था। तहसीलदार बंगाणा ने फाइल बनाकर तकसीम करने के लिए संबधित पटवारी के पास भेज दी थी, लेकिन करीब दो साल बाद भी पटवारी द्वारा तकसीम नहीं की गई, जिसके चलते दो-तीन दिन पहले सुनील कुमार ने पटवारी से मिला। साथ ही तकसीम का आग्रह किया तो पटवारी की ओर से जबाव दिया गया कि तकसीम का काम कठिन होता है। काफी खर्चा भी होता है। 10 हजार रुपए की राशि दे दो और शनिवार तक जमीन की तकसीम कर देंगे। सुनील कुमार द्वारा विजिलेंस को इसकी सूचना दी गई। सूचना पर विजिलेंस टीम एडिशनल एसपी सागर चंद्र, इंस्पेक्टर हरीश गुलेरिया, इंस्पेक्टर धनराज सिंह, सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार, सब इंस्पेक्टर ठाकुर राम ने बुधवार सुबह के समय करीब साढ़े 10 बजे ढ्यूंगली पटवार सर्किल के दफ्तर में पहुंचकर रिश्वत लेते पकड़ा। रिश्वत की राशि भी बरामद की। पटवारी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। गुरूवार को पटवारी को न्यायालय में पेश किया जाएगा। एएएसपी विजिलेंस सागर चंद ने खबर की पुष्टि की है।

आरोपी ने हार्ट अटैक का लगाया बहाना

पकड़े जाने के कुछ समय बाद ही पटवारी ने दिल का दौरा पड़ने की बात कही, विजिलेंस उसे तुरंत बंगाणा अस्पताल ले गई, जहां डाक्टरों ने उसे फिट घोषित किया। उसके बाद उसे थाना ऊना ले जाया गया। उसे गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा।  इस दौरान स्वतंत्र गवाह के तौर पर लेक्चरर राजपाल राणा व रमणीक बंसल शामिल हुए।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!