एक डाक्टर के सहारे शोघी की सेहत

सीएचसी से बिन इलाज लौट रहे मरीज, दो छुट्टी-एक डेपुटेशन पर

शोघी  – सीएचसी शोघी में डाक्टरों की कमी होने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सुबह 9ः30 से 12 बजे तक इंतजार करने के बाद भी कोई डाक्टर नहीं मिल पा रहा। इस कारण कुछ मरीज निराश होकर लौट रहे हैं, तो कुछ को मजबूर होकर कंडाघाट, आईजीएमसी और प्राइवेट क्लीनिकों में जाकर इलाज करवाना पड़ रहा है। कहने को तो इस सीएचसी में चार डाक्टर तैनात हैं, लेकिन इनमें से दो डाक्टर छुट्टी पर हैं, एक डाक्टर की डेपुटेशन पर ड्यूटी होने से यह समस्या पेश आ रही है। ऐसे में केवल एक डाक्टर होने से सभी मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा। इस स्वास्थ्य केंद्र में क्षेत्र से लगती दस पंचायतों के लोग सोलन व शिमला से इलाज के लिए आते हैं। यहां के लोगों ने इस बाबत कई बार स्वास्थ्य मंत्री, विभाग के निदेशक व सरकार से भी आग्रह किया, लेकिन अभी तक इस समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया। लोगों ने मांग की है कि इस स्वास्थ्य केंद्र में पहले की तरह शाम चार बजे तक कम से कम दो डाक्टरों की तैनाती की जानी चाहिए, ताकि किसी तरह की एमर्जेंसी में इलाज मिल सके। बीएमओ डा. शिनोय ने कहा कि शोघी में दूसरे डाक्टर की ड्यूटी लगा दी गई है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!