एचआरटीसी के 19 इंस्पेक्टर प्रोमोट

By: May 7th, 2018 12:05 am

परिवहन निगम ने दिया तोहफा, पदोन्नति के साथ तबादला आदेश भी थमाए

हमीरपुर – हिमाचल पथ परिवहन निगम ने प्रदेश के 19 निरीक्षकों को प्रोमोट कर बतौर मुख्य निरीक्षक नियुक्त किया है। निरीक्षकों को पदोन्नत कर तबादला आदेश भी जारी किए गए हैं। उन्हें दस दिन के भीतर नए स्थानों पर ज्वाइनिंग देनी होगी। अगर कोई ऐसा नहीं करता है, तो उसकी जगह दूसरे निरीक्षक को प्रोमोशन का लाभ दिया जाएगा। मुख्य निरीक्षकों को पे-स्केल 10300-34800+4200 ग्रेड-पे नियमित कर्मचारी के आधार पर दिया जाएगा। एचआरटीसी में छह निरीक्षकों को वर्तमान डिपो में ही प्रोमोट किया गया है, जबकि 13 निरीक्षकों को प्रोमोशन के साथ तबादला आदेश भी थमाए गए हैं। इसमें निरीक्षक देशराज को रिकांगपिओ से रिकांगपिओ, विजय कुमार को सोलन से सोलन, सतपाल को रूरल से रूरल, किशोरी लाल को लोकल यूनिट से लोकल यूनिट, हरवीर सिंह को परवाणू (सीबीए चंडीगढ़) से परवाणू (सीबीए चंडीगढ़), नरेण सिंह को डिवीजनल आफिस शिमला से डिविजनल आफिस शिमला में ही पदोन्नति दी गई है, जबकि अमर नाथ को चंबा से हैडर्क्वाटर फ्लाइंग स्क्वायड चंबा, तिलक राज को देहरा से हैडर्क्वाटर फ्लाइंग स्क्वायड जालंधर, कुलदीप सिंह को बैजनाथ से पालमपुर, सुच्चा सिंह को रूरल से हैडक्वाटर फ्लाइंग स्क्वायड परवाणू, कुलदीप चंद को बैजनाथ से हैडर्क्वाटर फ्लाइंग स्क्वायड बैजनाथ, सुरेश कुमार को सुंदरनगर से हमीरपुर, राजेंद्र सिंह को परवाणू (सीबीए दिल्ली) से सेंटर बुकिंग एजेंसी (सीबीए) दिल्ली, कमल कुमार को नालागढ़ से नाहन, रामजी दास को नेरवा से तारादेवी, राजेंद्र कुमार को केलांग से कुल्लू, मिलाप चंद को बैजनाथ से सुंदरनगर, दलीप कुमार को हैडर्क्वाटर फ्लाइंग स्क्वायड बैजनाथ से हैडर्क्वाटर फ्लाइंग स्क्वायड हरिद्वार नाहन और अजीत कुमार को मंडी से डिवीजनल आफिस मंडी में मुख्य निरीक्षक नियुक्त किया गया है। बताया जा रहा है कि निरीक्षक लंबे समय से पदोन्नति की राह देख रहे थे। निगम ने भी बेहतर कार्य कर रहे निरीक्षकों को उपहार में पदोन्नति का लाभ दिया है। एचआरटीसी प्रबंध निदेशक संदीप भटनागर का कहना है कि प्रदेश के 19 निरीक्षकों को प्रोमोट कर मुख्य निरीक्षक नियुक्त किया गया है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App