एथलेटिक्स में हैप्स को 22 मेडल

हिम अकादमी विकासनगर के खिलाडि़यों का दमदार प्रदर्शन

हमीरपुर  – हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकासनगर के छात्र हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हैं, फिर चाहे पढ़ाई-लिखाई हो या खेलकूद। डिग्री कालेज हमीरपुर ग्राउंड में आयोजित जिला स्तरीय एथलेटिक मीट में हैप्स विकासनगर के छात्रों का कुछ ऐसा दमदार प्रदर्शन देखने को मिला, जिसे देखकर सब हतप्रद रह गए। इस दौरान छात्रों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं में कुल 22 पदक हासिल किए, जिनमें 10 स्वर्ण सात रजत व पांच कांस्य पदक शामिल हैं। अंडर-14 धावकों की रिले रेस में परीक्षित, दक्ष, अर्णव व गुरसिमरण ने प्रथम स्थान हासिल किया। अंडर-18 धाविकाओं की रिले रेस में मेघना, वंशिका, वंशिका शर्मा व ज्योति ने द्वितीय स्थान हासिल किया। अंडर-14, 600 मीटर रेस व अंडर-14, 100 मीटर रेस में गुरसिमरण प्रथम स्थान पर रहे। अंडर-14 ऊंची कूद में अर्णव द्वितीय व आशीष वर्मा तृतीय स्थान पर रहे अंडर-18 लड़कियों में वंशिका तृतीय स्थान पर रहीं। 30 मीटर व 50 मीटर दौड़ में पांचवीं कक्षा के सक्षम गुलेरिया ने दो स्वर्ण अपने नाम किए। कक्षा पांचवीं के आयूष ने 60 मीटर रेस में रजत पदक प्राप्त किया। छठी की अर्शिया ने 40 व 60 मीटर रेस में दो कांस्य पदक जीते। कक्षा सातवीं के शिवांश शुक्ला ने 60 मीटर रेस में कांस्य पदक अपने नाम किया। विद्यालय प्रधानाचार्या नैना लखनपाल व प्रधानाचार्या अकादमिक डा. हिमांशु शर्मा ने सभी प्रतिभागी, विजेता छात्रों व खेल विभाग के अध्यापकों कमल ठाकुर, पीयूष शर्मा, जिम्मी ठाकुर, सुमन देवी, कुमारी रिंपी, गरिमा पुरी, मुनीष ठाकुर व रिषभ डोगरा को बधाई दी।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!