ओवरहीट हुआ बॉयलर, शिमला में सुलगा होटल

By: May 26th, 2018 12:20 am

लोअर जाखू में भड़की लपटें; चपेट में आई डीजल की टंकी, 15 करोड़ की संपत्ति बचाई

शिमला— राजधानी के लोअर जाखू क्षेत्र में शुक्रवार तड़के एक होटल में आग लग गई। यह आग होटल के बॉयलर से शुरू हुई और इसने साथ में स्टोर में रखी डीजल की टंकी को भी चपेट में ले लिया। आग यहां साथ के एक गेस्ट रूम तक पहुंच गई थी। आग लगने से यहां अफरा-तफरी मच गई। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू कर लिया। आग लगने की यह घटना खेल परिसर के पास लोअर जाखू में ब्रिज व्यू रिजेंसी में सुबह करीब पौने पांच बजे हुई। बताया जा रहा है कि यहां बॉयलर के ओवरहीट होने से इसमें आग भड़क गई। इसके साथ ही करीब 200 लीटर की डीजल की टंकी रखी थी, जो कि आग की चपेट में आ गई। इसके साथ ही रसोई गैस का पैनल था, जिसमें कई सिलेंडर लगे हुए थे। आग लगने से वहां ठहर रहे सैलानियों और होटल कर्मियों में अफरा-तफरी मच गई और वे जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। होटल कर्मियों ने आग लगने की सूचना तत्काल फायर केंद्र को दी। इसकी सूचना मिलने पर तत्काल चार दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और आग को काबू करने में जुट गए। डीजल की टंकी में लगी आग भयानक रूप धारण कर गई थी कि इससे उठी लपटें साथ में लगते गेस्ट रूम तक पहुंच गई, जहां सैलानी सो रहे थे। दमकल कर्मियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल कर्मियों ने डीजल में लगी आग को काबू कर इसके ड्रेन किया। आग को समय रहते काबू करने से एक बड़ा हादसा टल गया। आग से करीब 45 हजार का नुकसान आंका गया है। वहीं आग से बचाई गई संपत्ति की कीमत करीब 15 करोड़ है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App