कांगड़ी धाम-स्टीविया के कायल हुए मंत्री गिरीराज सिंह

पालमपुर —सूक्ष्म, लघु एवं माध्यम उद्यम केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने सीएसआईआर-आईएचबीटी संस्थान पालमपुर के विभिन्न विभागों का दौरा कियाा। उन्होंने संस्थान द्वारा चाय उद्योग को लेकर किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। गिरिराज सिंह ने कहा कि चाय उद्योग श्रम की कमी से जूझ रहा है, जिसे लेकर संस्थान मशीनीकरण को बढ़ावा दे रहा है। वहीं, टी -वाइन और टी केटेकिन जैसे उत्पादों ने भी मंत्री को प्रभावित किया। उन्होंने कहा कि सरकार के बांस मिशन और इस क्षेत्र में उपलब्ध विशाल बांस संसाधन के साथ संरेखित, लकड़ी के बोर्ड, कपड़ा धागा, चारकोल इत्यादि जैसे विभिन्न औद्योगिक उत्पादों को विकसित करने के संस्थान का उद्देश्य अत्यधिक सराहनीय है। उन्होंने स्टेविया जैसे औषधीय, सुगंधित और औद्योगिक फसलों पर गुणवत्ता रोपण सामग्री, मानकीकृत कृषि और प्रक्रिया प्रौद्योगिकियों को प्रदान करके कृषि समुदाय को संस्थान के सक्रिय समर्थन की सराहना की, जो न केवल किसानों को उच्च राजस्व प्रदान कर रहा है, बल्कि किसानों को जंगली जानवर, बंदरों और मौसम में आ रहे बदलावों के बीच भी राहत प्रदान की है।सीएसआईआर-आईएचबीटी की नई पहल जैसे कि किसानों के क्षेत्र विशिष्ट समूह के विकास, अपशिष्ट, अनुत्पादक, अप्रयुक्त भूमि में सुगंधित फसलों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम, किसान परिसर में केंद्रीय आसवन इकाई की स्थापना, सतत सलाहकार के लिए नेटवर्किंग आदि प्रयासों पर भी मंत्री ने संतोष जाहिर किया। इस दौरान संस्थान के निदेशक डा संजय कुमार और अन्य वैज्ञानिक भी उनके साथ रहे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!