कांटीमश्वा के तीन गांव चार दिन से प्यासे

 शिलाई —शिलाई विधानसभा क्षेत्र की दूरदराज पंचायत कांटीमश्वा के तीन गांव में पानी के लिए हाहाकर मचा है। पंचायत के लिए बनी दो पेयजल लाइनें ठप होने से पिछले चार दिनों से तीन गांव के 100 से अधिक परिवार पेयजल किल्लत का सामना कर रहे हैं। ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग से पेयजल आपूर्ति बहाल करने की मांग की है। पंचायत के गांव मश्वा, कड़ोली और झलोटी के 100 से अधिक परिवार पिछले चार दिनों से पेयजल किल्लत का सामना कर रहे हैं। मोहूणा खड्ड से बनी पेयजल योजना ठप होने के कारण ग्रामीण मीलों दूर खड्ड से पानी ढोकर ला रहे हैं। कांटीमश्वा पंचायत की प्रधान दुर्गा देवी, उपप्रधान सुरेंद्र सिंह, ग्रामीण चतर सिंह, अमर सिंह, बलबीर सिंह, धर्म सिंह, सोभा राम व सुंदर सिंह सहित ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें मोहूणा खड्ड से पेयजल आपूर्ति दी जाती है, लेकिन पिछले चार दिनों से योजना ठप होने की बजह से ग्रामीण अपनी प्यास बुझाने के लिए बाहरी बहाव का दूषित पानी ढोकर ला रहे हैं, जिससे इस गर्मी में गांव में जलजनित रोगों के फैलने का खतरा मंडरा गया है। उनका कहना है कि गांव के लिए दो लाइनों से पानी दिया जाता है। दोनों योजनाएं बंद पड़ी हैं। दोनों योजनाएं बंद होने से ग्रामीणों को मीलों दूर से पानी ढोकर लाना पड़ रहा है। इसकी सूचना विभाग को दे दी गई है, लेकिन चार दिनों से कोई समाधान नहीं हो पाया है। कांटीमश्वा के ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग से मांग की है कि जल्द पेयजल आपूर्ति बहाल की जाए। उधर, इस संबंध में अधिशाषी अभियंता सिंचाई मंडल पांवटा साहिब एके धीमान ने बताया कि उन्हें आज ही ग्रामीणों की शिकायत मिली है। उन्होंने तत्त्काल प्रभाव से सहायक अभियंता को जल्द पेयजल आपूर्ति बहाल करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!