कार-बस भिड़े, बाप-बेटा घायल

ब्यास पुल के पास हुआ हादसा, नादौन अस्पताल में चल रहा उपचार

नादौन  – नादौन-ज्वालामुखी राष्ट्रीय राजमार्ग पर विश्राम गृह के पास कार व बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस टक्कर में कार सवार पिता-पुत्र बुरी तरह से घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना के दौरान वेदांता अस्पताल दिल्ली में कार्यरत नर्स अनुराधा निवासी सिल्ह ने मानवता का फर्ज निभाते हुए घायलों को मौका पर ही उपचार देना आरंभ कर दिया। इसके बाद एंबुलेंस द्वारा घायलों को नादौन अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार चल रहा है। घायल विपिन कुमार निवासी गांव समोह घुमारवीं ने बताया कि वह अपने पांच वर्षीय बेटे अंशुल के साथ अपनी कार में सवार होकर कांगड़ा से अपने घर जा रहा था कि नादौन ब्यास पुल के पास सामने से आ रही निजी बस के साथ टक्कर हो गई। वहीं, बस चालक मंजीत सिंह तथा परिचालक बालक राम ने बताया कि वह बस लेकर नादौन से ज्वालामुखी की ओर जा रहे थे, तो घटनास्थल के किनारे एक कार को पार करते ही सामने से तेज गति से आ रही कार को देखकर उन्होंने बस रोक दी, परंतु कार चालक ब्रेक न लगा सका और उसने खड़ी बस से टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद सड़क के दोनों ओर काफी लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने मौका पर आकर खुलवाया। थाना प्रभारी महेंद्र परमार ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!