किताब से कोमा में

लंदन में एक व्यक्ति के लिए पुरानी किताबें पढ़ने का शौक जानलेवा साबित हुआ। आपको यह जानने की जरूर उत्सुकता होगी कि आखिर ऐसी कौन सी किताब थी और उस किताब में ऐसा क्या था कि एक शख्स को मौत के करीब पहुंचा दिया। यहां जिस शख्स का जिक्र हो रहा है, वास्तव में वह और कोई नहीं, इंग्लैंड के नामी लेखक मार्टिन ग्रीनवुड हैं, जो कि पुरानी किताब पढ़ने के चक्कर में कोमा में चले गए थे। जिस किताब को मार्टिन पढ़ रहे थे, वह दरअसल उनके दादा पर्सी मांकमैन की किताब थी। पर्सी मांकमैन अपने जमाने के जाने-माने आर्टिस्ट और एंटरटेनर थे। मार्टिन उनके पोते हैं और वह अपने दादा पर बायोग्राफी लिख रहे थे। अपनी इसी रिसर्च के दौरान जब उन्होंने पुराने डॉक्यूमेंट्स और बुक्स को खंगाला तो एक किताब पढ़ते हुए यह घटना हुई। वास्तव में यह पिछले 100 साल से बंद थी, जिसकी वजह से इसमें बीजाणु पैदा हो गए थे। जैसे ही मार्टिन ने इन्हें सूंघा, ये सीधे उनकी नाक से होते हुए उनके फेफड़ों में पहुंच गए, जिससे वह मौत के करीब पहुंच गए। उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी और अस्थमा अटैक आ गया। वह 11 दिन तक आईसीयू में रहे।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!