किब्बर में ‘सारागढ़’ की लड़ाई

By: May 20th, 2018 12:20 am

‘केसरिया’ की शूटिंग शुरू, अक्षय कुमार बने हवलदार ईश्वर सिंह

केलांग –स्पीति घाटी के किब्बर में बालीवुड फिल्म ‘केसरिया’ की शूटिंग शुरू हो गई है। शनिवार को जैसे ही लाइट-कैमरा-एक्शन का दौर घाटी में शुरू हुआ स्थानीय लोग बालीवुड स्टार अक्षय कुमार की एक झलक पाने को बेताव दिखे। अक्षय कुमार यूनिट द्वारा किब्बर गांव में लगाए गए सेट पर सुबह ही पहुंच गए थे। यूनिट के सूत्रों के हवाले से कहें तो अक्षय का ‘केसरिया’ फिल्म में हवलदार ईश्वर सिंह नाम है और वह सेना में कमांडर है। ऐसे में सारागढ़ की लड़ाई में सिखों ने कैसे अफगानियों को नाको चने चबाए थे, उन दृश्यों का फिल्मांकन स्पीति में किया जाना है। शानिवार को अक्षय सेट पर पहुंच कुछ देर तक अपने रोल को समझते रहे। इसके बाद उन्होंने शॉट देना शुरू किया। हालांकि शूटिंग दोपहर बाद बंद कर दी गई। यहां बता दें कि कर्ण जौहर के बैनर तले बन रही बालीवुड फिल्म ‘केसरिया’ का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं। फिल्म की यूनिट अगले 12 दिन तक स्पीति की वादियों में फिल्म की शूटिंग करेगी। यही नहीं, यहां की मोनेस्टरी के पास भी कुछ दृश्य फिल्माने की योजना है। उक्त फिल्म 1897 की सारागढ़ की लड़ाई पर अधारित है, जिसमें 21 सिखों ने दस हजार अफगानियों संग लड़ाई लड़ी थी। यह फिल्म उन सिखों के हौंसले और बहादुरी को सलाम करती है। स्पीति में फिल्म की यूनिट पहुंचने से जहां शांत घाटी में भी रौनक का माहौल है, वहीं 14 हजार 200 फुट की ऊंचाई पर बसे किब्बर गांव में अक्षय कुमार ने शनिवार को शूटिंग की है। स्थानीय को-आर्डिनेटर अनिल कायस्था ने बताया कि शनिवार से बालिवुड फिल्म ‘केसरिया’ की शूटिंग स्पीति में शुरू कर दी गई है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App