कुंदलीहार में आवारा सांडों का आतंक

गरली  —निकटवर्ती ग्राम पंचायत ठाकुरद्वारा के अंतर्गत गांव करियाड़ा, कुंदलीहार व नरवाड़ी सहित साथ लगते अन्य इलाकों में इन दिनों बेखौफ  घूम रहे करीब आधा दर्जन आवारा सांडों ने स्थानीय ग्रामीणों के नाक में दम कर रखा है। ये सांड न केवल स्थानीय लोगों की उगी फसल व सब्जियों को भारी नुकसान पहुंचाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड रहे हैं, बल्कि जो भी ग्रामीण इन्हें ऐसा करने से रोकते हैं, तो ये बैल उनके पीछे मारने को दौड़ते हैं। स्थानीय गांववासी सतपाल शर्मा, राम गोपाल, नीटू, कुलदीप सिंह, तिलक राज, बाबू राम, देशराज  व का आरोप है कि यहां सड़क से गुजरने वाले पांच राहगीरों को ये बैल बुरी तरह जख्मी कर चुके हैं, लेकिन उन्हें आज तक काबू नहीं किया गया है। ग्राम पंचायत के अंतर्गत ऐतिहासिक शक्ति पीठ नाग मंदिर व सहित आधा दर्जन सरकारी व निजी स्कूल हैं, जिसमे ज्यादातर मासूम स्कूली बच्चे व श्रद्धालु इसी सड़क से होकर गुजरते हैं।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!