कुत्तों ने नोचा बच्‍ची का दफन शव

By: May 22nd, 2018 12:20 am

भराड़ी के डंगार में वाकया, पीलिया से हुई थी नवजात की मौत

घुमारवीं—थाना भराड़ी के तहत डंगार क्षेत्र में कुत्तों ने खेत में दफनाया नवजात का शव नोच डाला। नवजात का शव दफनाए गए स्थल से कुछ दूरी पर डंगार-रोपड़ी जंगल में क्षत-विक्षत हालत में मिला। शव के इर्द-गिर्द कौवे व चीड़ों का जमावड़ा लग गया, जिन्हें देखकर कुछ देर के लिए लोगों में हडकंप मच गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव की पहचान कर उसे परिजनों के हवाले कर दिया। जानकारी के मुताबिक डंगार के रोपड़ी क्षेत्र की एक महिला ने कुछ दिन पहले एक बेटी को जन्म दिया था। इस बेटी के बीमार पड़ने पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भराड़ी में दाखिल करवाया था, जहां से चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल हमीरपुर तथा बाद में टांडा अस्पताल भेज दिया था। 13-14 दिनों के इस नवजात बच्ची की मौत टांडा अस्पताल में पीलिया से हुई थी, जिसे बाद में परिजनों ने खेतों में दफनाया था, लेकिन कुत्तों ने नवजात बच्ची का शव जमीन से बाहर निकाल लिया था। यह शव क्षत-विक्षत हालत में कुछ दूरी पर डंगार-रोपड़ी जंगल में मिला, जिसके बाद इसकी सूचना भराड़ी पुलिस को दी गई। शव परिजनों को सौंप दिया गया है। डीएसपी राजेंद्र कुमार जसवाल ने मामले की पुष्टि की है।

हादसे पर सीएम ने जताया शोक

शिमला — मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को कुल्लू के भुंतर के अंतर्गत जच्छणी-लाशणी सड़क पर टाटा सूमो हादसे में पांच लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है।  मुख्यमंत्री ने कहा कि यह घटना बेहद दुखद है। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट की हैं तथा ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना की है। उन्होंने हादसे में घायल हुए 11 व्यक्तियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है, जिन्हें क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में दाखिल किया गया है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App