कुल्लू-पनारसा में तूफान

कुल्लू, पनारसा -जिला मुख्यालय कुल्लू में शाम छह बजे अचानक मौसम खराब हुआ। इसी बीच तेज हवाएं चलीं और तूफान जैसा माहौल पैदा हुआ। काफी देर तक तेज हवाओं से धूल-मिट्टी उठी और शहर एकदम से अंधेरे में तबदील हो गया। यही नहीं तेज हवाओं ने ढालपुर मैदान में मेले के लिए सजी दुकानों के ऊपर लगी तिरपालें भी उड़ गईं। वहीं,  कुल्लू-मंडी की सीमा पर स्थित पनारसा में शनिवार करीब छह बजे मौसम ने ऐसी करवट बदली और अचानक इतनी तेज हवाएं चलीं जिससे समस्त पनारसा की जनता धूल मिटटी से परेशान हो गई।  हवाएं इतनी तेज थीं कि स्लेटपोश घरों के कुछ स्लेट भी उड़ गए। ज्ञात रहे कि पनारसा में फोरलेन का कार्य युद्धस्तर पर चला हुआ है, जिसकी वजह से लोग धूल मिट्टी से पहले ही परेशान थे।  लेकिन तेज हवाओं ने उनकी इस परेशानी को और बढ़ा दिया। व्यापार मंडल पनारसा के सचिव मोहन लाल ने कहा कि फोरलेन का कार्य कर रही कंपनी प्रबंधन को सड़क पर पानी फेंकना चाहिए, ताकि तेज हवाओं के बीच इस तरह से लोगों को परेशान न होना पड़े।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!