कुसुम्पटी में दो सप्ताह से नहीं मिला पानी

By: May 31st, 2018 12:10 am

शिमला —कुसुम्पटी उपनगर के कई क्षेत्रों में लोगों को दो सप्ताह से पेयजल नहीं मिला है। इससे जहां लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं उनमें नगर निगम प्रशासन व सरकार के खिलाफ रोष भी है। कुसुम्पटी बाजार से सटे वर्मा अपार्टमेंट, आंचल भवन, एचआरडी भवन, बेक्टा हाउस व साथ लगते क्षेत्रों में लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। वर्मा अपार्टमेंट के जेएस रलहान, नीलम शर्मा, सुमन देवी, एचआरडी भवन के एचआर डोगरा, गोविंद, आंचल भवन के तिलक अत्री, सुनीता कुमारी, बेगटा भवन के अक्षय कुमार ने आरोप लगाया कि गत रविवार को उन्होंने पेयजल नहीं आने की लिखित शिकायत करवाई थी, लेकिन उनकी शिकायत की कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर भी गत दिन केवल कुसुम्पटी बाजार में आए तथा उन्होंने बाजार के लोगों से बात की तथा उन्हें ही टेंकर से पानी की सप्लाई की गई। अन्य साथ लगते क्षेत्र में रहने वाले लोगों की उन्होंने भी कोई सुध नहीं ली। उन्होंने कहा कि जेई, कीमैन व अन्य अधिकारी भी मोबाइल नहीं उठा रहे हैं। ऐसे में वे किससे अपनी शिकायत करें। उन्होंने सरकार से क्षेत्र के लोगों को पानी की व्यवस्था करने की मांग की है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App