कूल आइस टी

सामग्री : 4 टी बैग या 2 चम्मच चाय की पत्ती, नींबू का रस, 2 चम्मच पानी कप आईस क्यूब्स इच्छा अनुसार

विधि :सबसे पहले पैन में पानी उबालें। उसमें चाय की पत्ती और चीनी डालें। अगर आप टी बैग का प्रयोग कर रही हैं, तो गर्म पानी में टी बैग को डालें। जब पानी का रंग गहरा भूरा हो जाए तब पानी को छान लें। अब चाय के पानी को ठंडा कर फ्रिज में 1 घंटे के लिए रख दें। अब चाय के पानी को छान लीजिए और उसमें नींबू के रस को मिक्स कर के गिलास में निकालिए। ऊपर से आईस क्यूब्स डालिए। गार्निश करने के लिए इसमें पुदीने की पत्ती भी डाल सकती हैं। आपकी आईस टी तैयार हो गई, इसे मेहमानों को सर्व करें।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!