कोई ट्रैफिक रूल तोड़े तो फोटो खींचें और भेजें

मनाली  —यातायात नियमों का सख्ती से पालन करवाने के लिए कुल्लू पुलिस रविवार से एक अनूठा अभियान चलाने जा रही है।  अब यदि कोई व्यक्ति यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन की फोटो लेकर पुलिस के सुपुर्द करता है, तो पुलिस उस वाहन का चालान करेगी। इन दिनों कुल्लू, खासकर मनाली की सड़कें हजारों पर्यटक वाहनों के बोझ से हांफ ने लगी हैं। तंग सड़क और कुल्लू-मनाली राजमार्ग पर चल रहे काम की वजह से दिन रात लंबा जाम लग रहा है। गाडि़यों की लंबी कतारें कछुआ गति से चलती हैं और पुलिस को भी यातायात सुचारू रखने में खूब पसीना बहाना पड़ रहा है। ऐसे में कुछ एक उपद्रवी चालक कतार में गाड़ी न चलाकर कतार तोड़ कर आगे जाने की फिराक में रहते हैं। जैसे ही वे कतार में चल रही गाडि़यों को ओवरटेक करना शुरू करते हैं, सामने से आती गाडि़यों का मार्ग भी रोक देते हैं और जाम को और भी विकराल बना देते हैं। ऐसे ही उपद्रवी चालकों को सबक सिखाने के लिए पुलिस ने यह अभियान चलाने का निर्णय लिया है। एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले ऐसे उपद्रवियों की फोटो, स्थान और समय नोट करके पुलिस के सुपुर्द कर दें या फिर 8219681600, 8219681601 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।् सबके योगदान से और इस छोटी सी पहल से यातायात को सुगम और सुरक्षित बनाए रखने में काफी मदद मिल सकती है। एसपी ने बताया कि ट्रैफि क नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान किया जाएगा और यदि कोई ऐसा बार-बार करता पाया गया, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!