क्रिश्चियन नर्सिंग स्कूल में कुल्लवी तड़का

कुल्लू —जिला मुख्यालय स्थित क्रिश्चियन नर्सिंग स्कूल ढालपुर में नर्सिंग सप्ताह का समापन हुआ। समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि सीनियर सेकेंडरी स्कूल बजौरा के प्रवक्ता सुधीर गुप्ता और हरदेव सिंह ने शिरकत की।  वहीं, संस्थान के निदेशक सुखदेव मसीह विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। संस्थान की अध्यक्ष मिशैल मसीह ने सभी अतिथियों का कुल्लवी परंपरानुसार स्वागत किया। समारोह के समापन अवसर पर छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें जीएनएम प्रथम वर्ष की छात्राओं ने कुल्लवी नाटी, द्वितीय वर्ष की छात्रा भीष्मा ने सोलो डांस पेश किया, जबकि तृतीय वर्ष की छात्रा सुनीता ने बेहतरीन पंजाबी गाना प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। वहीं, द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने बाल विवाह पर बेहतरीन लघु नाटक की प्रस्तुति दी।  समापन समारोह में नर्सिंग सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं की विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। संस्थान के निदेशक सुखदेव मसीह, अध्यक्ष मिशैल मसीह, सुधीर गुप्ता और हरदेव सिंह ने छात्राओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने छात्राओं को संबोधित करते हुए छात्राओं को बधाई दी। वहीं, संस्थान के निदेशक सुखदेव मसीह ने इस दिवस पर सभी छात्राओं को बधाई दी। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के निदेशक व अन्य अध्यापिकाओं ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रथम वर्ष की अध्यापिका उर्मिला ने सभी छात्राओं को शपथ ग्रहण करवाई।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!