खराब रिजल्ट देने वाले टीचर नपेंगे

By: May 23rd, 2018 12:20 am

शिक्षा बोर्ड ने सरकार को सौंपी रिपोर्ट, विषयवार बन रही शिक्षकों की लिस्ट

शिमला— प्रदेश शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने दसवीं व जमा दो के रिजल्ट की रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप दी है। बोर्ड द्वारा रिपोर्ट सौंपने के बाद राज्य सरकार ने रिजल्ट का आकलन करना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि राज्य सरकार सब्जेक्ट वाइज शिक्षकों की सूची तैयार करेगी। ऐसे में उन शिक्षकों पर गाज भी गिर सकती है, जिनके विषय में छात्र सबसे ज्यादा पिछड़े हैं। जानकारी के अनुसार सरकार उन शिक्षकों की इन्क्रीमेंट ओर प्रोमोशन को रोकने के भी निर्देश शिक्षा विभाग को दे सकती है। उल्लेखनीय है कि ऐसा पहली बार होगा जब सरकार बोर्ड के रिजल्ट आने के बाद शिक्षकों की विषय व स्कूल वाइज अलग से सूची तैयार करेगी। राज्य सरकार के अनुसार रिजल्ट की रिपोर्ट को पढ़ने व उसके आकलन में समय लगेगा, यही  कारण है कि सरकार की ओर से अभी रिजल्ट के रिपोर्ट को डिस्क्लोज नहीं किया जा रहा है। मंगलवार से राज्य सरकार ने रिजल्ट के आकलन शुरू कर दिया है। अहम यह भी रहेगा कि जिस स्कूल में रिजल्ट सबसे कम रहेगा, उस प्रधानाचार्य के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जानकारी के अनुसार सरकारी स्कूलों में छात्र ज्यादातर इंग्लिश, मैथ व साइंस विषय में पिछड़े हैं। हालांकि अभी रिपोर्ट में इसका कोई खुलासा नहीं किया गया है। रिपोर्ट तैयार करने के लिए सरकार इस बार आईटी विशेषज्ञों का सहयोग लेगी। इस रिजल्ट के लिए  सरकार अपना अलग से एक फार्मेट तैयार करेगी, ताकि भविष्य में रिजल्ट से संबंधित रिपोर्ट बनाने में आसानी हो और रिजल्ट विषयवार बनाया जा सके।

रिजल्ट के  आधार पर भरी जाए एसीआर

शिक्षा विभाग ने जिला उपनिदेशकों को शिक्षकों के रिजल्ट को देखते हुए उनकी एसीआर भरने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही इस दौरान प्रधानाचार्य की एसीआर भी स्कूल के बोर्ड के रिजल्ट के अनुसार ही भरी जाएगी। स्कूलों के बोर्ड रिजल्ट और शिक्षकों का विषयवार रिजल्ट के अनुसर उनकी इन्क्रीमेंट व प्रोमोशन प्रभावित हो सकती है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App