खाली मटकों के साथ आईपीएच आफिस पहुंचीं महिलाएं

बडूही – ग्राम पंचायत चौैकीमन्यार में पेजयल समस्या को लेकर आक्रोशित महिलाओं ने खाली मटकों के साथ चौकी खास आईपीएच कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। इस दौरान महिलाओं ने आईपीएच विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। महिलाओं ने विभाग को दो टूक शब्दों में चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही उन्हें पेयजल उपलब्ध नहीं हुआ तो उन्हें उग्र प्रदर्शन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। महिलाओं में स्वर्णी देवी, सोनू, सीमा देवी, पूजा, रेनू वाला, ज्योति, तृप्ता और नीरज कुमारी ने बताया कि चौकीमन्यार के वार्ड तीन, मुहल्ला ब्राह्मणा, खन्ना मुहल्ला और साहनी मोहल्ला में पिछले काफी समय से पेयजल समस्या बनी हुई है। समस्या को लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों के समक्ष रखा गया, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। इस संबंध में आईपीएच विभाग के जेई सुनील कुमार ने कहा कि मामला ध्यान में है। समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!