खो-खो में कुटवा और कबड्डी में जीता च्वाई

By: May 31st, 2018 12:10 am

आनी —आनी खंड के वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नम्होंग में अंडर -14 छात्र वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हो गया। नम्होंग पंचायत  के प्रधान कृष्ण ठाकुर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने कहा कि खेलें छात्रों का साहस और आत्मविश्वास बढ़ाती हैं। दूसरे बच्चों के साथ खेलते हुए वे आपस में स्वस्थ प्रतियोगिता करना एवं सहयोग करना सीखते हैं। उन्होंने विजेता टीमों और प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया। उन्होंने अपनी ऐच्छिक निधि से ग्यारह हजार की धनराशि भी प्रदान की। खेलकूद प्रभारी रमेश वर्मा ने बताया कि खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सरकारी और निजी 35 स्कूलों के 454 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें खो-खो में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुटवा, कबड्डी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय च्वाई ने बाजी मारी। वहीं वालीबाल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शिल्लीजांजा, बैडमिंटन में विवेकानंद पब्लिक स्कूल च्वाई, समूह गान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दलाश, एकलगान में राजकीय माध्यमिक विद्यालय लामीसेरी, भाषण में राजकीय माध्यमिक विद्यालय गहराहणा, चैस में लॉरेंस पब्लिक स्कूल च्वाई, वन एक्ट प्ले में राजकीय माध्यमिक विद्यालय गहराहणा, योगा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिनवी ने बेहतरीन प्रदर्शन कर कब्जा किया। इस अवसर पर मुख्यातिथि कृष्ण ठाकुर,खेल प्रभारी रमेश वर्मा, जय सिंह, शांता कुमार, हीरा सिंह, रविंद्र ठाकुर, कृष्ण लाल, सुभाष, संजय, दीपक ठाकुर मौजूद रहे ।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App