गर्मी का सितम… लो वोल्टेज, पानी ठप

रोनहाट – क्षेत्र में भीषण गर्मी के तपते इन दिनों जनता के बीच पीने के पानी को लेकर जहां हा-हाकार मचा हुआ है, वहीं बिजली बोर्ड की लापरवाही से उठाऊ पेयजल योजना नैनीधार के तकरीबन 10 हजार लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि बिजली बोर्ड की लापरवाही के कारण पर्याप्त वोल्टेज न मिलने से मशीनें नहीं चल पाती हैं। क्षेत्र की जनता का कहना है कि दिन के समय बिजली बाधित रहने से योजना बंद रहती है, जिससे उन्हें पानी नहीं मिल रहा है। इस योजना से पंचायत रास्त, नैनीधार, शंखोली के सैकड़ों गांव प्यासे रह रहे हैं। ग्राम पंचायत रास्त के प्रधान सतपाल चौहान, नैनीधार पंचायत की प्रधान अर्चना राणा, शंखोली पंचायत की प्रधान आशा शर्मा का कहना है कि एक ओर जहां दो स्टेजों में 120 एचपी और 175 एचपी की मोटरें लगी हैं, जिसके लिए 420 वोल्ट की जरूरत होती है। गौर रहे कि इस पेयजल योजना की जहां तक जानकारी है इसे बनाने हेतु लगभग 1.87 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए थे, जिसमें से आईपीएच विभाग ने बिजली बोर्ड शिलाई के कहने पर लगभग 90 लाख रुपए बिजली लाइन बनाने को दिए थे, लेकिन बिजली बोर्ड शिलाई ने 33 केवी से नैनीधार तक नई लाइन को बनाने का दावा किया था जो बाद में पुरानी लाइन जो रास्त गांव के लिए बनी है उससे ही बिजली दी गई। जो आज शायद कम वोल्टेज का मुख्य कारण हो सकता है। उधर, इस संबंध में सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग मंडल नौहराधार के अधिशाषी अभियंता अरशद रहमान ने बताया कि दिन के समय वोल्टेज कम होने से समस्या हो रही है। उन्होंने बताया कि योजना को रात में चलाया जाएगा व पानी की समस्या को बहाल किया जाएगा।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!