गैस सिलेंडर फटा, मकान राख

गसौड़ में बुधवार रात को हुआ हादसा, छह लाख का नुकसान

जुखाला – जुखाला क्षेत्र में बुधवार रात्रि को एक मकान में गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई और पल भर में पूरा मकान जल कर स्वाह हो गया। जानकारी के अनुसार गसौड़ के शशि शर्मा के मकान में रात को करीब साढ़े दस बजे गैस सिलेंडर में रिसाब हुआ, जिसके बाद गैस सिलेंडर ने एक दम से आग पकड़ ली। जैसे-तैसे उन्होंने गैस सिलेंडर को कमरे से बाहर निकाला और आग बुझाने का प्रयास किया पर आग पर काबू नहीं पाया जा सका। गैस सिलेंडर से घर में आग लग गई। जिस समय घर में आग लगी, उस समय शशिपाल के बच्चे घर के अंदर ही सो रहे थे, जिन्हें काफी प्रयास करने के बाद घर वालों ने बाहर निकाला। आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने फायर विभाग को दी। जब तक फायर की गाड़ी बिलासपुर से गसौड़ पहुंची, तब तक पूरा मकान स्वाह हो चुका था। शशिपाल के मुताबिक़ इस अग्निकांड से करीब छह लाख रुपए का नुकसान हुआ है। फायर वालों ने लगभग दो घंटे के बाद इस आग पर काबू पाया। गौरतलब है कि जहां पर यह आग लगी थी उसके साथ गोशाला थी, जिसकी ऊपरी मंजिल में भूसा भरा हुआ था। इस मकान के साथ अन्य कई लोगों के मकान थे। यदि यह आग भूसे को लग जाती तो पूरा गांव जल सकता था। आग को बुझाने के लिए स्थानीय लोगों ने बहुत प्रयास किया, जिसकी वजह से यह आग आगे नहीं फैल सकी। आग बुझाने के लिए फायर सर्विस की दो गाडि़यां घटनास्थल पर पहुंची थीं, जिन्होंने देर रात करीब दो बजे इस आग पर पूरी तरह से काबू पाया। गुरुवार को स्याहुला सर्किल के पटवारी ने घटनास्थल का दौरा कर शशिपाल को पांच हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की है तथा बाकी नुकसान का आकलन करके आगे रिपोर्ट भेज दी है। वहीं, इंडेन गैस सर्विस बिलासपुर के प्रबंधक टीसी सैनी ने बताया कि हमारी टीम ने घटनास्थल का दौरा कर लिया है। गैस सिलेंडर में रिसाव हुआ है, मगर गैस सिलेंडर फटा नहीं है। उन्होंने बताया कि गैस उपभोक्ता की थर्ड पार्टी इंश्यारेंस होती है और ऐसी घटना घटने पर दस लाख रुपए तक मुआवजा दिया जाता है। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में उन्होंने कंपनी को इसकी रिपोर्ट भेज दी है।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!