गोंपा में अक्षय कुमार

बालीवुड सुपर स्टार ने बौद्ध धर्मानुसार की पूजा, लामाओं संग खिंचवाए फोटो

केलांग— काजा में चल रही बालीवुड फिल्म ‘केसरी’ की शूटिंग रविवार को पांगमो मैदान में हुई। यहां बालीवुड सुपरस्टार अक्षय सुबह ही यूनिट के साथ पहुंच गए थे। अक्षय कुमार शूटिंग से पहले लाहुल-स्पीति के काजा के पास स्थित कीह गोंपा पहुंचे, जहां उन्होंने मॉनेस्ट्री को करीब से निहारा, वहीं बौद्ध धर्म के अनुसार पूजा भी की। गोंपा में मौजूद लामाओं ने अक्षय के साथ फोटो भी खिंचवाए। रविवार को दिन भर पांगमो मैदान में बालीवुड फिल्म ‘केसरी’ की शूटिंग चलती रही। स्पीति घाटी में इससे पहले बालीवुड फिल्म ‘पाप’ व ‘हाई-वे’ की शूटिंग हो चुकी है। यूनिट से जुड़े सूत्र बताते हैं कि यहां फिल्म का क्लाइमैक्स फिल्माया जा रहा है। सारागढ़ी के युद्ध पर आधारित इस फिल्म को लेकर अक्षय खासे उत्साहित हैं। इसमें उनके साथ परिणीति चोपड़ा भी दिखेंगी। रविवार को पांगमो मैदान में फिल्म की शूटिंग के दौरान युद्ध सीन फिल्माया गया है और अभी भी फिल्म की शूटिंग दस दिन की बची है।

अगले साल होली पर होगी रिलीज

फिल्म ‘केसरी’ 2019 में होली पर उनके फैंस को देखने को मिलेगी। ‘केसरी’ एक पीरियड ड्रामा होगी। फिल्म का प्रोडक्शन करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन और अक्षय कुमार, जबकि निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म 1897 में ब्रिटिश भारतीय सेना की एक छोटी सी टुकड़ी और अफगान सेना के बीच हुए सारागढ़ी युद्ध पर आधारित होगी। इस युद्ध में ब्रिटिश भारतीय सेना के सिर्फ 21 सिख जाबांजों ने दस हजार की अफगान सेना का सामना किया था। बता दें कि इसी फिल्म के लिए पहले सलमान खान भी अक्षय और करण के साथ पार्टनरशिप कर रहे थे, लेकिन बाद में सलमान ने अपने हाथ इस प्रोजेक्ट से खींच लिए।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!