ग्रामीण संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

गगल – मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर चौपर से 3:25 के बाद गगल हवाई अड्डे पर पहुंचे। इस अवसर पर गगल हवाई अड्डे पर शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार के अलावा विधायक राकेश पठानिया, अर्जुन सिंह व अन्य भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का भव्य स्वागत किया। गगल हवाई अड्डे पर डॉग स्क्वायड टीम भी सुबह से ही मौजूद रही। इस टीम ने गगल हवाई अड्डे के आसपास क्षेत्र की छानबीन की। जैसे ही मुख्यमंत्री हवाई अड्डे से बाहर निकले, तो गगल के पत्रकारों से रू-ब-रू हुए। वहीं, दूसरी तरफ  ग्रामीण संघर्ष समिति ने भी मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने ग्रामीणों को आने वाली मुश्किलों से अवगत करवाया है, क्योंकि गगल हवाई अड्डे के आसपास के लोगों चिंता सता रही हैं, न तो वे अपने मकान बना सकते हैं और न अपने मकानों की ढंग से मरम्मत करवा सकते हैं, क्योंकि सरकार इस गगल हवाई अड्डे के बारे में कोई भी स्थिति स्पष्ट नहीं कर रही हैं।इस बारे पत्रकारों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पूछा की, क्या उनकी सरकार ग्रामीण पत्रकारों के लिए कोई ठोस नीति बनाएंगी, तो उन्होंने कहा कि  इस पर सरकार गंभीरता से विचार करेगी।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!