घरों से एयरबेस तक जंगलों की ज्वाला

कसौली एयरबेस तक पहुंची आग की लपटें

कसौली – कसौली के जंगलों की आग ने एयरफोर्स बेस को भी चपेट में ले लिया। एयरफोर्स स्टेशन कसौली में शनिवार देर शाम आग ने रिहायशी इलाके को चपेट में ले लिया, जिसके तुरंत बाद फोर्स के आलाधिकारी हरकत में दिखे। फोर्स ने अपने दो हेलिकाप्टर जंगल में लगी आग पर काबू पाने के लिए लगाए। इन हेलिकाप्टरों द्वारा दो दिन लगातार चंडीगढ़ की सुखना लेक से पानी भरकर जंगलों व रिहायशी इलाके के निकट गिराने का काम किया जा रहा है। फोर्स ने लगातार प्रयास करते हुए इस आग की चपेट में आने वाली अपनी दो बेशकीमती नेटवर्क डिश को भी सुरक्षित कर दिया है। समाचार लिखे जाने तक एयरफोर्स एरिया के आसपास आग को पूरी तरह काबू कर लिया गया था। इसके बाद भी एहतियात के तौर पर फोर्स आग की लगातार निगरानी कर रही है। कसौली के जंगलों में हालांकि आग अब भी लगातार बढ़ रही है, जिसे लेकर ग्रामीणों की ओर से फोर्स से निजी व सरकारी जंगलों में भी इसी तरह हेलिकाप्टर प्रयोग करने की गुहार लगाई गई है। कसौली के जंगलों में तीन दिन से आग लगी हुई है, जिसे वन विभाग ग्रामीणों के साथ मिलकर काबू करने की कोशिश कर रहे हैं।

अपना सही जीवनसंगी चुनिए| केवल भारत मैट्रिमोनी पर-  निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!