घियागी में आग ही आग

बंजार —जिला कुल्लू की बंजार घाटी के घियागी में आगजनी की भेंट काष्ठकुणी शैली के मकान जलकर राख हो गए हैं। इस अग्निकांड में जहां 48 परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गए हैं। वहीं, आगजनी की भेंट जिंदा मवेशी भी जल गए हैं। यह घटना मंगलवार दोपहर बाद घटी है। आजगनी की घटना के पीछे का कारण बिजली की तारों में शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।  इस घटना में दस करोड़ रुपए की संपति राख में तबदील हो गई है।  बंजार उपमंडल के घियागी गांव में आग लगने से सात मकानों सहित तीन गउएं संग कुछ भेड़-बकरियां भी जिंदा जल गई हैं। वहीं, घरों के साथ लगते कुछ पड़ाछे (घास भंडारण) भी जल गए हैं। सूचना मिलते ही दमकल विभाग लारजी के कर्मचारी वाहन लेकर मौके के लिए रवाना हो गए, जब तक दमकल कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंचे तब तक आग ने सात घरों सहित पड़ाछे को आगोश में ले लिया था। ग्रामीणों तथा दमकल कर्मचारियों ने कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पा लिया। वहीं, प्रशासन की तरफ से नायब तहसीलदार बंजार आरएल ठाकुर अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे और घटना जा जायजा लिया। उधर, घटना में पांच घरों को आंशिक नुकसान पहुंचा है। बंजार उपमंडल के गांव घियागी में मंगलवार दोपहर बाद हुए भीषण अग्निकांड के पीडि़तों की राहत व पुनर्वास के लिए प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। उधर, बंजार के एसडीएम एमआर भारद्वाज ने बताया कि पीडि़त परिवारों को बीस-बीस हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान कर दी गई है। इसके अलावा एक महीने का राशन, टैंट, कंबल और अन्य आवश्यक सामग्री भी उपलब्ध करवा दी गई है।

अग्निकांड में इनके आशियाने जले

खाड़ागाड़ पंचायत के प्रधान जय सिंह ने बताया कि अग्नीकांड में बरचंद, बहादुर सिंह, हरि सिंह, भाग सिंह, दरवासा चंद, तीव्र प्रकाश, दौलत राम, बेली राम, भीमसेन, हेम राज, गोविंद, इंद्र सिंह, दलीप, बेलवंती, डूर सिंह, जवाला सिंह, चमन लाल, कमला देवी, हंस राज, फतेह चंद, चेत राम, सुंदर सिंह, मनोहर लाल, भगत राम, शिव चंद, धर्मपाल, तेजा सिंह, बली राम, प्रेम सिंह, शेर सिंह, रामप्यारी, राम सिंह, रती राम, केहर सिंह, जगदीश, तेजेंद्र, महेंद्र सिंह, दयाल सिंह, जोगिंद्र सिंह, किशन चंद, कृष्ण चंद, भगवान सिंह, लगन चंद, खेम राज, डोला सिंह, बलदेव, हेत राम आदि का प्ररिवार प्रभावित हुआ है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!